Posted inलाइफस्टाइल

फैशन में दिखा फयूजन का तड़का

फैशन स्प्रिंग समर ट्रेंड 17 में इन रहने वाला है। एमेजॉन इंडिया फैशन वीक में कई डिजाइनर्स ने समर फैशन फॉरकास्ट करते हुए अपने कलेक्शन रैंप पर उतारें।

Posted inलाइफस्टाइल

फ्यूजन फैशन आप भी आजमाएं

सोनम कपूर ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह बचपन में काफी मोटी थी, जिसके कारण वह डिजाइनर कपड़े नहीं पहन पाती थी। अब जब वह स्लिम-ट्रिम हो चुकी हैं, तो वह अपने सारे अरमान पूरा करना चाहती हैं। यही कारण है कि अपने यहां किसी भी नए फैशन ट्रेंड की शुरुआत सोनम कपूर से ही होती है। पहले जिपर ब्लाउज, उसके बाद धोती साड़ी और अब लॉन्ग जैकेट, सोनम कपूर से बेहतरीन फैशनस्टिा कोई दूसरा नहीं है। सोनम को हम इंडियन फ्यूजन फैशन का ब्रांड एंबेसडर कह सकते हैं, जो बड़ी खूबसूरती से ट्रेडिशनल स्टाइल को ठेठ देशी अंदाज में मिक्स करके सामने ले आती हैं। इस स्टाइल को ही हम फ्यूजन फैशन कहते हैं। फ्यूजन फैशन की खास बात यह है कि इसे पहनने वालों को अपनी फिगर के बारे में ज्यादा नहीं सोचना पड़ता है।

Gift this article