कई बार सही लक न होने के कारण स्टूडेंट्स की ज़िंदगी में उथल-पुथल मचती रहती है। ऐसे में चाइनीज़ एजुकेशन सिस्टम एक बेजोड़ और असरदार सिस्टम है। एजुकेशन लक की इसमें अहम भूमिका रही है। फेंगशुई के असरदार तरीकों की मदद के साथ अपनी लगन से छात्र कामयाबी की बुलंदी तक पहुंच सकते हैं।
- एजुकेशन लक चमत्कारिक चाभी की तरह है जो भविष्य में सफलता के पाट खोल सकती है। इस चाभी की जगह है, क्लासरूम का नॉर्थ ईस्ट सेक्टर जहां से एजुकेशन लक एक्टिव होता है। नॉर्थ ईस्ट सेक्टर ही यूनिवर्सल एजुकेशन लक का घर है जिसे नाइन लाइफ़ एस्पीरेशन्स के ज़रिए निर्धारित किया जाता है।
- स्टैंडर्ड कम्पास की मदद से इस दिशा का ज्ञान किया जा सकता है। फेंगशुई का मतलब होता है…आसपास की एनर्जी में तालमेल बैठाना। आपकी अपनी दिशा चाहे नॉर्थ हो या साउथ, आपको फोकस एजुकेशन सेक्टर पर बनाकर रखना होगा जो कि नॉर्थ ईस्ट में है।
- इस क्षेत्र को नैचुरल क्वार्ट्ज़ या सिरामिक्स यानि कि मिट्टी की आकृतियों से सजाने से लंबे समय तक शिक्षा से जुड़े बेहतरीन नतीजे मिलते हैं। इस जगह पर रखी वस्तुएं सूचनाप्रद (इन्फॉरमेटिव) तो होनी ही चाहिए साथ ही उनका रचनात्मक (क्रिएटिव) होना भी बेहद ज़रूरी है। दुनिया का नक्शा या ग्लोब जैसी चीज़ों का इस्तेमाल छात्रों के लिए दुनिया जीतने का रास्ता खोल सकता है। ये दिशा धरती से जुड़ी है, इसी वजह से धरती से जुड़े रंग जैसे कि पीले और भूरे रंगों का प्रयोग फ़ायदेमंद रहेगा।
- एजुकेशन लक के लिए फायर सिंबल भी ज़रूरी है। इसे एजुकेशन सेक्टर में एकचित तरीके से समाहित करना चाहिए, आखिर फायर धरती का मूल तत्व जो है। इसके लिए लाल लंग जैसे तेज़ रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अगर क्लासरूम में छात्रों का मन पढ़ाई में ना लग रहा हो तो सबसे पहले वहां की सफ़ाई कर ग़ैरज़रूरी चीज़ों को दरकिनार करें। ऐसा करने से छात्रों को भटकाने वाली नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होगी। एजुकेशन सेक्टर में सिंगिग बाउल या स्पेस एनहैंसिंग बेल को रखकर भी नेगेटिविटी से छुटकारा पाया जा सकता है।
- छात्रों के एजुकेशन लक को बढ़ाने के लिए एट मैन्शन्स फॉर्मूला इस्तेमाल करना भी लकी साबित होता है। फू वी दिशा की ओर मुंह कर पढ़ाई करने से शिक्षा का आदान-प्रदान आसान हो जाता है। कुआ कैलकुलेटर की मदद से आप इस दिशा को जान सकते हैं। फू वी दिशा चार बेहतरीन दिशाओं में से एक है।
- दिशाओं को सम्मान देना, उनका महत्व जानना बेहद ज़रूरी है। फेंगशुई के एजुकेशन लक की मदद से छात्रों के एग्ज़ाम रिज़ल्ट्स तो बेहतर होंगे ही साथ ही हर छात्र के एकेडिमक करियर में चार-चांद लग भी जाएंगे।
(एस्ट्रोलॉजर व टैरो रीडर मनीषा कौशिक से बातचीत पर आधारित)
ये भी पढ़ें-
कबीर के ये 10 दोहे करते हैं जिंदगी की कड़वी सच्चाई को बयां
सफलता का मंत्र: दान करें, खुशहाल रहें
घर में सुख-शांति चाहिए तो भूल कर भी न करें ये काम
हर किसी को पढ़ने चाहिए ‘गाय’ से जुड़े ये तथ्य
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
