आज रूबीना मनीकंट्रोल डॉट कॉम में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं। लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के पहले रुबीना ने अपनी मेहनत से अपने सभी प्रोजेक्ट्स को ऊंचाई पर पहुंचाया है और वो बिज़नेस को कई गुणा बढ़ाने की दिशा में सफल भी रही हैं।
इनसे मिली है प्रेरणा
- रुबीना अपने पापा को अपना सपोर्ट मानती हैं क्योंकि उनके प्रोत्साहन से ही उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने में मदद मिली थी।
- रूबीना अपने पुराने बॉस श्री जॉय चक्रवर्ती से भी प्रेरित हैं क्योंकि उन्होंने ही उन्हें शुरूआत में बेसिक बातें बताई और उनकी प्रतिभा को पहचान कर उनको नए मौके दिए थे।
बेटी के संग लेती हैं पढ़ने का मजा
रुबीना अपने व्यस्त रूटीन में अपनी 4 साल की बेटी के लिए भी समय जरूर निकाल लेती हैं और उसके साथ स्टोरी बुक्स पढ़ना एंजॉय करती हैं।
ट्रेवलिंग का है शौक
रुबीना को छोटे ट्रिप्स पर परिवार और दोस्तों के साथ जाना काफी पसंद हैं। जिन जगहों पर वो घूमने गई हैं उनमें उनको रूस की सेंट पीटर्सबर्ग बेहद पसंद है।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
