मुझे गर्व है कि मै एक गृहलक्ष्मी हूं क्योंकि मैंने अपने घर को संजो कर रखा है और अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने की पूरी कशिश की है। मैंने हर भूमिका को सफलता से निभाया है। मैंने परंपराओं के साथ-साथ नई सोच को भी महत्व दिया है और अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देती हूं। मैं खुद को सांस्कृतिक व समाजिक कार्यक्रमों में सक्रीय रखती हूं । 

  • ये है मेरी स्ट्रेन्थ व वीकनेस– मेरा सरल स्वभाव ही मेरा स्ट्रेन्थ और वीकनेस है।
  • ये है मेरी रोल मॉडल– मैं अपना रोल मॉडल हेमा मालिनी जी को मानती हूं।
  • लाइफ का यादगार पल–  मेरे देवर के रिश्ते की बात चल रही थी। मध्यस्थ ने मेरे ससुर जी से पूछा कि आपको कैसी लड़की चाहिए? उन्होंने जवाब दिया ,” मधु जैसी।जिसके मुंह में दांत नहीं पेट में आंत नहीं”। उनके कहे हुए शब्द मेरे दिल को छू गये।
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।