इस बार एक्साइटिंग टाइटल गिफ्ट्स, लकी डिप्स, बंपर प्राइज़ के साथ-साथ फैशन रैंप वॉक, तरह-तरह के गेम्स और अनलिमिटेड फ़न के अलावा यहां फेविक्रिल की तरफ़ से हुई क्रिएटिव क्लास,तो वहीं वीएलसीसी वेलनेस की डायटिशियन ज्योति ने लेडीज़ को दिए डायट कंसल्टेंशन और फ्री नेल आर्ट सर्विस। इसके साथ गृहलक्ष्मी दोपहर और भी शानदार हो गया जब कैलिफोर्निया वॉलनट कमीशन की तरफ से हुआ कुकरी कॉन्टेस्ट जिसमें महिलाओं ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा।
अपराजिता क्लब नोएडा
अपराजिता क्लब नोएडा कई तरह की एक्टिविटी करवाता है सारे त्योहार मनाए जाते हैं जिसे महिलाएं एंजॉय करती हैं। गृहलक्ष्मी दोपहर की ही तरह हमारे क्लब की लेडीज़ भी एंटरटेनमेंट के साथ-साथ बहुत कुछ सीखना चाहती हैं ‘ यह कहना है 150 रेग्युलर क्लब मैंबर्स वाले इस क्लब की अभी की प्रेसीडेंट आराधना प्रधान और फाउंडर हैं कविता मल्होत्रा।

ब्रांड्स एक्टिविटीज़
इस बार अलग-अलग ब्रांड्स की कई एक्टिविटीज़ हुईं जिनमें से पिडिलाइट फेविक्रिल की तरफ से ईजी टाइ एंड डाई के ज़रिए शिबोरी प्रिंट सिखाया गया। वीएलसीसी की तरफ से दो एक्टिविटीज़ हुईं जिसमें वीएलसीसी वेलनेस की डायटिशियन ज्योति ने महिलाओं को दिया डायट कंसल्टेशन साथ ही वीएलसीसी वेनेटी क्यूब की तरफ से लेडीज़ को मिली फ्री नेल आर्ट सर्विस।
कैलिफोर्निया वॉलनट कमीशन कुकरी कॉन्टेस्ट महिलाओं के लिए और भी मजेदार रहा जिसमें 8 महिलाओं ने अपने-अपने किचन से वॉलनट की अलग-अलग शेयर कीं। जिसे जज किया कुकरी एक्सपर्ट इला गुप्ता ने। विनर को कैलिफोर्निया वॉलनट कमीशन की तरफ से मिला एक्साइटिंग गिफ्ट हैंपर।

ये बनें टाइटल्स,लकी डिप विजेता
यहां पर इस बार टाइटिल्स में अर्ली बर्ड का टाइटल मिला प्रीति गुप्ता को,मिस ब्यूटीफुल हेयर का खिताब मिला रितु महाजन को। पटाखा गृहलक्ष्मी बनी. भावना मल्होत्रा तो वहीं लकी डिप 1 रही मधू सेठ और लकी डिप 2 मिला वंदना गुप्ता को।

गृहलक्ष्मी क्वीन का खिताब मिला इन्हें
गृहलक्ष्मी क्वीन के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया। यहां भी महिलाओं का स्टाइल देखने लायक था। सभी ने अपने-अपने जलवों से लोगों को दीवाना बनाया। यहां पर गृहलक्ष्मी क्वीन रनरअप बनी संगीता और विनर रही नीति साहनी।

ये भी पढ़ें
