जी हां, इस वर्ष सितंबर का महीना ग्रह-नक्षत्रों के दिशा परिवर्तन के लिए काफी अहम साबित हो रहा है। जैसा कि बीते मंगलवार ग्रहों के राजा सूर्य ने सिंह से निकलकर कन्या में प्रवेश किया है। वहीं आज बुधवार को ग्रहों के न्यायधीश कहलाने वाले शनि देव भी अपनी उल्टी चाल छोड़ कर सीधा मार्ग अपनाने वाले हैं। ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार, शनि जो अब तक धनु राशि में वक्री यानि कि उल्टा चल रहे थे, आज 18 सितंबर से मार्गी हो जाएंगे। ऐसे में शनि की इस चाल परिवर्तन का सीधा असर सभी राशियों पर पड़ने वाला है और अपने इस लेख में आपको यही बताने जा रहे हैं कि शनि की इसी बदली चाल का किस राशि पर कैसा असर पड़ेगा।












ये भी पढ़ें –
सूर्य कर रहा है राशि परिवर्तन, जानिए राशियों पर होगा कैसा असर
इस राशि की महिलाएं होती हैं सबसे बुद्धिमान
पूजा के नारियल का खराब निकलना, देता है ये बड़ा संकेत
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
