पर्यटन द्वारा दिल्ली सरकार और दिल्ली कल्याण समिति के साथ मिलकर दिल्ली हाट, पीतमपुरा और जनकपुरी में बड़े और अद्भुत ‘‘ग्रीष्म उत्सव-2017” के सफ़ल आयोजन के पश्चात् अब तीसरे चरण की ओर अग्रसर होते हुए 2 से 4 जून, 2017 तक ग्रीष्म उत्सव का गार्डन ऑफ़ फ़ॉइव सेंसेज़ में आयोजन करने जा रहा है।
20 एकड़ के क्षेत्रफल में फ़ैली हुई हरियाली के मध्य एक सुकून भरी राहत देने के लिए ग्रीष्म उत्सव के माध्यम से बच्चों व बड़ों के लिए अनेक प्रतिभाओं को सीखने के साथ-साथ मनोरंजक संगीत व नृत्य के द्वारा अपने परिजनों के साथ साप्ताहांत को यादगार बनाएगा। दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली पर्यटन द्वारा विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया जाता है। दिल्ली पर्यटन की इस योजना की श्रृंखला में यह उत्सव भी शामिल है।

इस उत्सव में आने वाली महिलाओं के लिए ‘‘मिसेज़ ग्रीष्म 2017” प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। तो आजकल की भागदौड़ से भरी ज़िंदगी में अपने प्रियजनों सहित मौज-मस्ती से भरे कुछ पल सुकून से बिताने के लिए हो जाइए तैयार!
इस उत्सव का कोई अलग से शुल्क नहीं है, केवल गार्डन ऑफ़ फ़ॉइव सेंसेज़ का प्रवेश शुल्क रू. 30/- मान्य है। उत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए साकेत मेट्रो स्टेशन से फ्री शटल सेवा का भी प्रबंध है।
असाधारण परफॉर्मेंस के लिए वाघबकरी टी ग्रुप सम्मानित
विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर मेदांता का ‘‘क्विट स्मोकिंग प्रोग्राम”
द ग्रैंड वेनिस मॉल में नेक्स्टार 2017 का ग्रैण्ड फिनाले
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
