बात उस समय की है जब मैं छोटा बच्चा था। हमारे घर में अक्सर घृतकुमारी की चर्चा होती रहती थी और उसके गुणों की खूब प्रशंसा सब करते थे। मुझे तब यह पता नहीं था कि घृतकुमारी किसी लड़की का नाम नहीं, बल्कि ऐलोवेरा को कहते हैं। मेरे बड़े भैया से उनके पसंद की लड़की का नाम पूछा जाने लगा तो उन्होंने अपनी पसंद बता दी। तभी मैंने खड़े होकर कह दिया कि मैं तो बड़ा होकर घृतकुमारी से ही शादी करूंगा, क्योंकि उसमें इतने सारे गुण हैं। मेरी बात सुनकर घरवालों की हंसी फूट पड़ी। बाद में मम्मी ने जब बताया कि घृतकुमारी एक पौधा होता है, तो मैं इतनी बुरी तरह झेंप गया कि मत पूछिए। आज भी ऐलोवेरा की चर्चा होते ही बचपन की घटना याद आ जाती है।
इन्हें भी देखें-
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
