Bunaai Pattern
 
आजकल के लड़के भी उतने ही फैशनबल है जितनी कि लडकियांं। हालांकि लड़कों के लिए लिमिटेड ऑप्‍शन होते हैं लेकिन उनके कपड़ों का ट्रेंड और फैशन भी मौसम के हिसाब से बदलता रहता है। सर्दियां आते ही ज्यादातर लड़के जैकेट और कोट का सहारा लेते हैं और उनके पास हर दिन अलग दिखने का कोई ऑप्शन नहीं रहता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर या घर के किसी मेल मेम्बर के लिए  वर्धमान निटिंग यार्न से बुनें इन होम निटेड डिजाइन पैटर्न उन्हें तोहफे में दे सकते हैं। यकीन मानिए इन्हें पहनकर वो सर्दियों में भी दिखेंगे और भी हैंडसम। 
 
बुनाई संकेत – फं.-फंदा, सी.-सीधा, उ.-उल्टा, लं.-लंबा, चौ.-चौड़ाई, सेमी.-सेंटीमीटर, मी.-मीटर, ग्रा.-ग्राम, नं.-नंबर, स्टि.-स्टिच., ड.सी.स्टि.-डबल सीड स्टिच, क्रा.स्टि.-क्रॉस स्टिच, गा.स्टि.-गार्टर स्टिच, मॉ.स्टि.-मॉस स्टिच, आय.मॉ.स्टि.-आयरिश मॉस स्टिच , ड.क्रो.-डबल क्रोशिया, ट्रे-ट्रेबल, लो.ट्रे.-लॉन्ग ट्रेबल, हा.ट्रे.-हाफ ट्रेबल, ड.ट्रे.-डबल ट्रेबल, ट्रि.ट्रे.-ट्रिपल ट्रेबल, चे.-चेन, पी.-पीकोट, स्लि.स्टि.-स्लिप स्टिच, रि.स्टि.-रिवर्स स्टिच, फ्रें.ना-फ्रेंच नॉट, ट्रा.ट्रायंगल (1 ट्रे. 2 चे. 1 ट्रे.), शे.-शेल (3 ट्रे. 1 चे. 3 ट्रे.), स्पे.-स्पेस, क्ल.-क्लस्टर, वा.स्टि.-वाई स्टिच, स्टि.हो.-स्टिच होल्डर। 
 
 
 
Bunaai Pattern
 
कोस्मिक ब्ल्यू कलर केबल्ड स्वेटर
 
सामग्री : वर्धमान कॉस्मिक ब्ल्यू कलर की निटिंग यार्न के 11 गोले (50 ग्राम वाले), 11 और 9 नं. की सलाइयां।
 
विधि :
अगला हिस्सा :11 नं. की सलाई पर 110 फन्दे डालकर 3 इंच स्टॉकिंग स्टिच में बुनें सीधी बुनें। 9 नं. की सलाई पर लें। केबल डिजाइन सेट करें। 5-4-3-2-1 के क्रम में कन्धा घटाएं। गले के लिये दो हिस्सों में बनाएं।
पिछला हिस्सा : अगले के समान ही बनेगा। नमूना भी समान बनाएं। गले को ज्यादा दूरी पर घटाएं।
स्लीव्ज़ : 11 नं. की सलाई 50 फन्दे डालकर स्टॉकिंग स्टिच में बुनें। 9 नं. की सलाई पर ले। 6 सलाई पर एक-एक फन्दा बढ़ाते हुए 12 इंच बुनें। केबल का संयोजन करें।
मेकअप : सभी हिस्सों को सफाई से सिल लें। हाई नेक गले के फन्दे उठाते हुए 10 इंच बुनें। 6 इंच की जिप लगाएं। लीजिए आपका कॉस्मिक ब्ल्यू केबल्ड स्वेटर तैयार है।
 
 
 
Bunaai Pattern

 

ग्रे आर्मी स्टाइल जैकेट
 
सामग्री : वर्धमान ग्रे कलर के 11 गोले (50 ग्राम वाले), लम्बाई के अनुसार जि़प, 11 और 9 नं. की सलाइयां।
 
विधि :
अगला हिस्सा : 12 नं. की सलाई पर 70 फंदे 3 इंच बॉर्डर बुनें। 10 नं. की सलाई पर लेकर किनारे 3 फंदे सीधे 3 उल्टे 8 सीधे 3 उल्टे 3 सीधे बुनते हुए केबल सेट करें। बाकी हिस्सा साबूदाना में बुनें। 4, 3, 2, 1 के क्रम में कंधा घटाएं। गले की शेप के लिए 4, 3, 2, 1 क्रम में फंदा घटाएं। अगला बांया हिस्सा दांए के समान ही बनेगा। केबल की दिशा बदल जाएगी।
पिछला हिस्सा : 135 फंदों से शुरू करें। गार्टर स्टिच में ही बुनें। गले को ज्यादा दूरी पर घटाएं।
स्लीव्ज़ : 12 नं. की सलाई पर 56 फंदे 1 इंच रिब बुनें। 10 नं. की सलाई पर लेते हुए समान दूरी पर 10 फंदे बढाते हर 6 सलाई पर एक-एक फंदा बढ़ाते हुए 10 इंच साबूदान डिजाइन में बुनें।
मेकअप : सभी हिस्सों को सफाई से सिल लें। गले की पट्टी को पीछे ले जाकर जोड़ दें। जि़प को सफाई से सिल दें। लीजिए ग्रे आर्मी स्टाइल जैकेट तैयार है।
 
  
Bunaai Pattern

 

पार्टी लुक कार्डिगन
 
सामगी :  550 ग्राम रैबिट एक्सेल निटिंग यार्न, सलाई नं- 9 व सिलने वाली सूई
 
विधिः- 130 फंदे डालकर 2X2 का 3.5” बाॅर्डर बुनें। फिर केबल की डिब्बियों का डिज़ाइन बुनते हुए 19.5” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करे साथ में ही दिए हुए ग्राफ की तरह डिज़ाइन बुनते हुए 5” तक बुनें फिर इचकदाने से 9” बुनते हुए पूरा करें।
अगला भागः- आगे वाले भाग के लिए 70 फंदे डालकर 2X2 का बाॅर्डर बुनें व एक तरफ से 10 फंदे पर्ल की पट्टी के बुनें। केबल व केबल की डिब्बियों का डिज़ाइन बुनते हुए 19.5” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करें व साथ में ही गले की कटाई हर चैथी सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 9” तक बुने साथ में गले की पट्टी के लिए हर सीधी सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए बुनें इस प्रकार आगे वाला अगला भाग भी बुनें व गले की पट्टी 7” बुनकर पीछे की तरफ सिल दें।
बाजूः- 56 फंदे डालकर 2X2 का 3.5” बाॅर्डर बुनें फिर आगे वाले भाग की तरह डिज़ाइन बुनते हुए दोनों तरफ से हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 22” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 2-2-2 कर के 5” में सारे फंदे बंद करें व सूई से सिल दें।
 
 
 
 
 अगले पेज पर देखिए अन्य डिज़ाइन्स ….. 
 
 
Bunaai Pattern
 
नेवी ब्लू पुलोवर
 
सामग्री : नेवी ब्लू निटिंग यार्न 400 ग्राम, ग्रे ऊन 70 ग्राम, सलाई नं. 9 और सिलने वाली सुई
 
विधि : 
अगला भाग : 130 फंदे डालकर 1X1 का 3” बॉर्डर बुनें। फिर डिज़ाइन बुनते हुए 16” तक बुनें। फिर बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करें। साथ ही गले की वी-शेप में कटाई करें। 9” होने पर बंद करें। तीरे के लिए 36-36 फंदे रखें। इसी प्रकार पिछला भाग बिना डिज़ाइन के बुनें।
बाजू : 58 फंदे डालकर 1X1 का 3” बॉर्डर बुनें। फिर सीधा हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 18” तक बुनें। बाजू की कटाई 3-3-3 करके सारे फंदे 4” में बंद करें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।
गला : गले के फंदे उठाकर 1X1 का 1” बॉर्डर बुनकर बंद कर दें।
 
 
Bunaai Pattern
 
ब्राईलोन निटिंग यार्न पुलोवर
 
सामग्री: मैरुन 300 ग्राम, डार्क ग्रे 75 ग्राम, लाइट ग्रे 75 ग्राम, सलाई नं. 10 और सिलने वाली सुई
 
विधि: 130 फंदे डालकर 2X2 का 2.5” बॉर्डर बुनें। 26-26 सलाई की पट्टी डालते हुए 18” तक बुनें। बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम से करें। 3.5” बुनने पर गले की कटाई गोलाई में 5” तक करें। 30-30 फंदे तीरे के लिए रखें। इसी प्रकार पिछला भाग बिना पट्टी के प्लेन बुनें लेकिन गले की कटाई ना करें।
बाजू: 54 फंदे डालकर 2X2 का 3” बॉर्डर बुनें। 26-26 सलाई की पट्टी डालते हुए दोनों तरफ से हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 21” तक बुनें। बाजू की कटाई 2-2-2 करके सारे फंदे बंद करें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।
 
 
Bunaai Pattern
 
चैक्स पुलोवर
 
सामग्री : नेवी 425 ग्राम, लाल 50 ग्राम, हरा 25 ग्राम, सिलाई नं. 8 और सिलने वाली सुई।
 
विधि : अगला भाग : 114 फंदे डालकर 1&1 का 2.5” बॉर्डर बुनें। फिर लाल और नेवी रंग की डिब्बी का डिज़ाइन डालते हुए 19” तक बुनें। बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम से करें। हरे और नेवी रंग के डिब्बी का डिज़ाइन शुरू करें। 5” बुनने के बाद गले की कटाई गोलाई में 4” तक करें। 25-25 फंदे तीरे के लिए रखें। इसी प्रकार पिछला भाग नेवी रंग से बुनें।
बाजू : 52 फंदे डालकर 1&1 का 3 बॉर्डर बुनें। फिर सीधा बुनते हुए दोनों तरफ से हर 6वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 20” तक बुनें। बाजू की कटाई 3-3-3 करके 4” में बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।