वास्तुशास्त्र में दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है। कई बार जगह की कमी या जानकारी के अभाव में हम दक्षिण दिशा में जरूरी चीजें रखा देते हैं। मगर ऐसा करना परेशानियों को न्योता देना है। आइये आपको बताते हैं कि किन वस्तुओं को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए।
अलमारी, तिजोरी हटाएं और एक्वेरियम रखें
घर में वस्तुएं किस दिशा में रखी हैं, इस बात का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। दक्षिण दिशा में वह अलमारी या तिजोरी न रखें, जिसमें पैसे-रुपये आदि रखे गए हों। ऐसा करने से धन पास नहीं रुकता और तंगी की स्थिति बनी रहती है। इस दिशा में शीशे की अलमारी भी नहीं रखनी चाहिए और यदि रखी है तो उसे कपड़े से ढक देना चाहिए। वहीं, इसके उलट वास्तु में एक्वेरियम रखने के लिए दक्षिण दिशा उपयुक्त मानी गई है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में संपन्नता बनी रहती है और पैसे-रुपये को लेकर तंगी कभी नहीं होती।
दक्षिण में घड़ी बना सकती है मुखिया के लिए ‘मुश्किल घड़ी’
दक्षिण दिशा को काल की दिशा माना जाता है। इसलिए जानकारों का मानना है कि इस दिशा में भूलकर भी घड़ी न लगाएं। ऐसा करने से घर के मुखिया की आयु कम होती है और वह रोगों से घिर जाता है। इसके अलावा रसोई में फ्रिज और माइक्रोवेब को भूलकर भी एक साथ नहीं रखना चाहिए। फ्रिज को दक्षिण दिशा में न रखें, बल्कि इसे दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें। दक्षिण दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए फ्रिज के लिए यह दिशा सही नहीं है।
नकारात्मक ऊर्जा के लिए करें यह उपाय
वास्तु विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार को दक्षिण दिशा में सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा रहती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिए इस दिशा में एक कटोरे में समुद्री नमक भरकर रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी घर में नहीं आता है।
ये भी पढ़ें –
बहुमंजिले भवन और फ्लैट में भी ध्यान रखें वास्तु का
हर किसी को पढ़ने चाहिए ‘गाय’ से जुड़े ये तथ्य
कैसे बचें बुरी नजर से ?
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
