बिग बॉस जैसे पॉपुलर रियलिटी शो और बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस, होस्ट और ट्रेंड डांसर नोरा फतेही अपने हॉट एंड बोल्ड डांस मूव्स के लिए ही पहचानी जाती है। आपको बता दें कि नोरा फतेही कमाल का बैले डांस करती है।
30 साल की नोरा इंडो-कैनेडियन हैं। नोरा ने बॉलीवुड फिल्म ‘रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वे ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ में भी नजर आईं लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लिक नहीं कर सकीं। नोरा ने अब तक फिल्मों में बड़े रोल से ज्यादा सुर्खियां अपने आइटम सॉन्ग के जरिये बटोरा है। अब नोरा ने एक और नया धमाल कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे मोरक्कन सॉन्ग ‘गजाले’ पर जमकर थिरक रही हैं। नोरा ने मोरक्को के ‘चाबी’ डांस के साथ अफ्रो और फ्रीस्टाइल बॉलीवुड का छौंक लगाकर ऐसे मदमस्त अंदाज में पेश कियाहै कि देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।
30 साल की नोरा इंडो-कैनेडियन हैं। नोरा ने बॉलीवुड फिल्म ‘रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वे ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ में भी नजर आईं लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लिक नहीं कर सकीं। नोरा ने अब तक फिल्मों में बड़े रोल से ज्यादा सुर्खियां अपने आइटम सॉन्ग के जरिये बटोरा है। अब नोरा ने एक और नया धमाल कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे मोरक्कन सॉन्ग ‘गजाले’ पर जमकर थिरक रही हैं। नोरा ने मोरक्को के ‘चाबी’ डांस के साथ अफ्रो और फ्रीस्टाइल बॉलीवुड का छौंक लगाकर ऐसे मदमस्त अंदाज में पेश कियाहै कि देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।
इस वीडियो में नोरा गोवा के हसीन नजारों के बीच डांस करती नज़र आ रही हैं। नोरा ने इस डांस को अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है-
इस वीडियो के कैप्शन में नोरा ने लिखा, ”आप लोगों ने कहा था और लीजिए ये यहां है. ”
नोरा का ये समुद्र किनारे का बैली डांस वाकई मस्त है।

