मेरी दीदी नौकरी करती हैं इसलिए उनका 5 साल का लड़का बिट्टू हमारे घर ही रहता है। मेरी शादी के समय जब मेरी विदाई हो रही थी तब मैं बहुत रो रही थी। मुझे रोता देखकर बिट्टू ने पूछा की नानी मौसी क्यों रो रही है। इस पर नानी बोली कि बेटा तुम्हारे मौसाजी मौसीजी को लेकर जा रहे हैं इसलिए वह रो रही है।
वह दौड़़कर आया और बोला कि मौसाजी आप मेरी मौसीजी को ले जा रहे हैं तो वह बोले कि हां बेटा मैं तुम्हारी मौसीजी को ले जा रहा हूं। क्या तुम भी मेरे साथ चलोगे? बाल सुलभ प्रवृति से वह बोला कि मैं आपके साथ नहीं जाऊंगा, यहां मौसी पढ़ाते समय मेरी पिटाई करती थी, अब वह आपकी पिटाई करेंगी। उसके ऐसा कहते ही वहां खड़े सभी लोग हँसने लगे और मैं शर्म से लाल हो गई।
ये भी पढ़ें-
