samarpan se safalta
samarpan se safalta

Hindi Motivational Story: एक किशोर ने चौदह साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को पत्र लिखा और बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है। जर्मनी में पढ़ाई पूरी करने के बाद उसका अधिकांश समय अविष्कारों के लिए

शोध और नए-नए प्रयोगों के बीच ही निकलने लगा। काम के प्रति उसका समर्पण देखकर हर कोई चकित था। एक दिन जब वह अपनी वर्कशॉप में प्रयोग कर रहा था तो अचानक उसके इंजन में बहुत ज़ोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से उसकी वर्कशॉप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बहुत-सी महत्त्वपूर्ण चीज़ें जलकर ख़ाक हो गई। वह ख़ुद भी बुरी तरह घायल हो गया था। उसे लंबे समय तक उपचार के लिए रुकना पड़ा। पर इतने बड़े हादसे के बावजूद वह डरा नहीं। ना ही उसने हिम्मत छोड़ी और ना ही मायूसी और निराशा को अपने आसपास फटकने दिया। स्वस्थ होने के बाद वह फिर अपनी वर्कशॉप जा पहुँचा। इतने बड़े हादसे के बावजूद उसके चेहरे पर किसी प्रकार का न अफसोस था और न शिकन थी। वह पूरे उत्साह के साथ नए सिरे से अपने काम में जुट गया। लोग उसके इस जुझारु और प्रेरणादायक जज्बे को देखकर हैरान थे। इसके बाद उसने कई सफल अाविष्कार किए और कई भाप इंजनों का डिजाइन तैयार किया। उसके अाविष्कारों में डीजल इंजन प्रमुख रहा। यह महान इंजीनियर था रुडोल्फ डीजल। आज का डीजल इंजन रुडोल्फ डीजल के मौलिक सिद्धांत का परिष्कृत और उन्नत संस्करण है। अनेक अाविष्कारों के प्रति इस समर्पित भाव और कभी हार ना मानने की प्रवृत्ति के कारण रुडोल्फ डीजल आज भी नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं।

तो दोस्तों, जीवन में असफलता का सामना तो करना ही पड़ता है, पर इसका यह अर्थ नहीं कि हम हिम्मत हार जाएँ।

ये कहानी ‘नए दौर की प्रेरक कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएंNaye Dore ki Prerak Kahaniyan(नए दौर की प्रेरक कहानियाँ)