Hindi Moral stories 'Samurai Kamravati'

Hindi Moral stories ‘Samurai Kamravati’

यह एक जापानी लोकगाथा है।

बहुत पुरानी बात है। एक नौका समुद्र के रास्ते एक देश से दूसरे देश जा रही थी। इस नौका पर एक बड़ा और मूल्यवान हीरा ले जाया जा रहा था, जो जापान देश के राजा के लिए किसी ने उपहार में भेजा था। अचानक समुद्र में तेज़ तूफ़ान आया और नौका डूबने लगी। नौका पर सवार सिपाही किसी तरह जान बचाकर किनारे तक पहुँच गए; लेकिन हीरा नौका के साथ समुद्र में डूब गया।

जापान के राजा ने हीरा ढूँढने के लिए अपने सबसे बढ़िया गोताखोर समुद्र में भेजे; लेकिन उनमें से कोई भी हीरे को नहीं ढूँढ पाया।

तब एक जापानी महिला दरबार में आई। देखने से लगता था कि वह एक निर्धन महिला है। उसकी गोदी में एक छोटा बालक था। बालक का नाम था ‘कामाराती’।

महिला ने राजा से कहा, ‘यदि आप आज्ञा दें तो मैं भी हीरा ढूँढ़ने की एक कोशिश करना चाहती हूँ।’

राजा ने उसे बताया कि बड़े-से-बड़ा गोताखोर भी हीरे को ढूँढकर नहीं ला पाया है।

लेकिन महिला बहुत वीर थी। वह बोली, ‘मुझे एक नौका दीजिए। यदि मैं सफल हुई तो मैं इनाम के धन से अपने बेटे कामाराती को एक वीर समुराई बनाना चाहती हूँ।’

‘समुराई’ जापानी योद्धाओं को कहा जाता है। राजा ने उसे आज्ञा दे दी।

वह साहसी महिला रस्सी बाँधकर समुद्र में उस स्थान पर उतरी, जहाँ समुद्री दानव का महल था। उसे विश्वास था कि हीरा उसी ने चुराया है।

विशाल समुद्री दानव को हराकर वह महल में अंदर गई तो एक बड़े कमरे के बीचोंबीच उसे वह हीरा रखा हुआ मिल गया। इस युद्ध में उसे काफ़ी चोटें भी लग गईं थीं। लेकिन उसने हीरा अपने से अलग नहीं होने दिया।

आख़िर वह ऊपर आई और उसने राजा को हीरा दे दिया।

राजा ने महिला के साहस की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने अपना वचन पूरा किया; और इस तरह ‘कामाराती’ एक महान योद्धा यानी ‘समुराई’ बना।

.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…

Leave a comment