बालमन
जाति-पाति का भेदभाव
हे भगवान इस दुनिया से अंधकार मिटा दे
लोगों की सोच में थोड़ा परिवर्तन ला दे
लोगों को जाति-पाति के भेद भाव से ऊपर उठा दे
उन्हें प्यार-प्रीत से रहना सिखा दे।
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई
आपस में सबका प्यार बना दे
इस संसार को एक घर बना दे
सबको इस घर में रहना सिखा दे
सब जातियों को जग में सम्मान दिला दे
और सबको सुख-दुख में साथी बना दे
ना रहे ऊंच-नीच जाति-पाति का भेदभाव
ना रहे अमीरी-गरीबी और छुआछात
भगवान दुनिया के लोगों को
इस सबसे ऊपर उठा दे और उन्हें मानवता का पाठ पढ़ा दे।
