बात उन दिनों की है जब मेरी नई-नई शादी हुई थी। मैं दिल्ली की हूं और मेरी ससुराल यूपी में है। एक बार मेरे पति व मेरे देवर मुझे मेरे मायके से लिवाने आए हुए थे। मेरे पति ने बाहर नाश्ता-पानी करने का प्लान बनाया। मैं, मेरे पति व देवर तीनों एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। हमने कोल्ड ड्रिंक की बोतलें मंगवाई तथा  स्ट्रॉ से पीने लगे। मैंने स्ट्रॉ से सिप लेते समय हवा ऊपर खींचने की जगह बोतल में ही उल्टी फूंक मार दी। भरी हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतल में से कोल्ड ड्रिंक बाहर  गिर गई और मेरे सारे कपड़े खराब हो गए। मैं हड़बड़ा गई, बोतल मेरे हाथ से छूटते-छूटते बची।

यह देखकर रेस्टोरेंट में बैठे सभी लोग मुंह पर हाथ रखकर हंसने लगे। मेरे देवर ने भी चुटकी ली, ‘भैया, भाभी ने तो दिल्ली वालों का नाम खराब कर दिया, बताओ तो कोल्ड ड्रिंक पीनी भी नहीं आती। मैं शर्म से लाल हो गई। वहां एक पल भी रुकना मुझे भारी पड़ रहा था। अब जब भी स्ट्रॉ से कोल्ड ड्रिंक पीती हूं तो यह बात याद आ जाती है।