अच्छी-बुरी खबर
बॉलीवुड में अक्सर कैमरों के पीछे नजर आने वाले
निर्देशक भी कैमरा के आगे आ जाते हैं। अब इस
जमात में शामिल होने जा रहे हैं कुणाल कोहली। अब
ये अपनी ही फिल्म ‘फिर सेÓ में मुख्य किरदार
निभाएंगे। कुणाल की इस फिल्म में उनके साथ मुख्य
भूमिका में नजर आएंगी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट, जो
धारावाहिक ‘सरस्वती चंद्रÓ में भी नजर आ चुकी हैं।

कुणाल बने फिर हीरो
अच्छी बुरी
फिल्म ‘हेरा-फेरीÓ की सिरीज की तीसरी फिल्म ‘हेराफे
री-3Ó में इरफान खान लवेबल डॉन का किरदार
निभाने वाले थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडियो
विजुअल भी शूट किया था पर वो अब फिल्म से गायब
हैं। अब ये किरदर केके मेनन करेंगे। निर्देशक नीरज
का कहना है कि हम इस फिल्म में इरफान को चाहते
थे पर उनकी डेट्स मैच नहीं कर रही थी इसलिए ना
चाहते हुए भी ये निर्णय लेना पड़ा।
इरफान हुए रिह्रश्वलेस
अंदर की बात
आज ग्लैमर और चकाचौंध से भरी सिनेमा की दुनिया में अदाकारी कहीं खो सी गई
है। एक समय ऐसा भी था, जब अभिनेत्रियां अपनी सादगी और नजाकत के बल पर
दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं वहीदा रहमान, जो करिश्माई अभिनय से
लगभग पांच दशक से सिनेप्रेमियों में लोकप्रिय हैं। वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को हुआ। पिता ने
नृत्य के प्रति नन्हीं वहीदा के रुझान को पहचान कर उसे भरतनाट्यम सीखने की अनुमति दे दी। 13 वर्ष की उम्र से
ही वहीदा स्टेज पर कार्यक्रम पेश करने लगी। उनका नृत्य देख फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्म लेने की पेशकश
करने लगे। पर उनके पिता ने इस पेशकश को ठुकरा दिया। पिता की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए
वहीदा रहमान ने एक तेलुगु फिल्म में काम शुरू किया। फिल्म में वहीदा का अभिनय दर्शकों ने सराहा और इस तरह
1955 से वहीदा का फिल्मी सफर शुरू हुआ। निर्माता गुरुदत्त के एक डिस्ट्रीब्यूटर की सलाह पर गुरुदत्त ने वहीदा रहमान को
स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया और अपनी फिल्म ‘सीआईडीÓ और ‘ह्रश्वयासाÓ में काम करने का मौका दिया और यहीं से गुरुदत्त
और वहीदा का प्रेम प्रसंग आरंभ हुआ। सन 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘कागज के फूलÓ की असफल प्रेम कथा दोनों के स्वयं
के जीवन पर आधारित थी। वहीदा रहमान और गुरुदत्त ने 1960 में ‘चौदहवीं का चांदÓ और 1962 में ‘साहिब बीबी और
गुलामÓ में भी साथ-साथ काम किया। वहीदा को हिंदी फिल्मों में लाने का श्रेय गुरुदत्त को ही जाता है। जब वहीदा और
गुरुदत्त का प्रेम चल रहा था तब गुरुदत्त शादीशुदा थे और उनकी पत्नी गीता दत्त थी। मीडिया ने भी इनके ह्रश्वयार को खूब हवा
दी। उनके इस रिश्ते से गीता दत्त खफा हो गई। पर गुरुदत्त ना तो गीता को छोडऩा चाहते थे और ना ही वहीदा को। 10
अक्टूबर 1964 को गुरुदत्त ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वहीदा उनकी जिंदगी में नहीं थी और गीता को वो वापस
नहीं पा सकते थे इसलिए उन्होंने मौत को गले लगाना बेहतर समझा। गुरुदत्त की मौत के बाद वहीदा अकेली हो गईं।
लेकिन फिर भी करियर से मुंह नहीं मोड़ा और 1965 में ‘गाइडÓ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 1968 में आई
‘नील कमलÓ के बाद एक बार फिर से वहीदा रहमान का कैरियर आसमान की उंचाइयां छूने लगा। साल 1974 में
अभिनेता कमलजीत ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा, जिसको वहीदा स्वीकार कर विवाह बंधन में बंध गई। साल
2000 में उनके पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई। वहीदा ने इसके बाद भी फिल्मों में काम जारी रखा
और ‘वॉटरÓ, ‘रंग दे बसंतीÓ और ‘दिल्ली-6Ó जैसी फिल्मों में अपनी बेजोड़ अदाकारी का परिचय
दिया। अभिनय के क्षेत्र में बेमिसाल प्रदर्शन के लिए उन्हें साल 1972 में पद्मश्री और
साल 2011 में पद्यविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज भी
वहीदा रहमान फिल्मों में सक्रिय हैं और भारतीय सिनेमा के
स्वर्ण काल की याद दिलाती हैं।
जारी है वहीदा रहमान
का रूमानी सफर
मई २०१५ गृहलक्ष्मी १११
अकसर बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां मीडिया कर्मियों के साथ
बदतमीजी करते नजर आते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता अरशद वारसी ने
अपनी आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू कराचीÓ के पत्रकार सम्मेलन में मजाक
की सीमा लांघते हुए मीडियाकर्मियों के साथ काफी बदतमीजी
की। अरशद ने अपनी बदतमीजी की शुरूआत एक
महिला पत्रकार से की। हुआ यंू कि जब उस पत्रकार
ने अपने शब्द के गलत उच्चारण का कारण मुंह
में छाले को बताया तो अरशद ने कहा मेरा भी
गला खराब है और आपका दिमाग
खराब है।
मीका ने कैमरे के सामने फिर से एक बार गुस्सा किया। मौका था ऑह्रश्वथालमोलॉजिकल डॉक्टर्स
के कांफ्रेंस का, जिसमें उन्होंने लाइव कंसर्ट के दौरान एक डॉक्टर को थह्रश्वपड़ मार दिया। लेकिन
मीका पुलिस और अपनी निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच वहां से निकल गए। पुलिस की ओर से
जारी बयान में कहा गया कि डॉक्टर की कोई बात मीका को नागवार गुजरी और उन्होंने डॉक्टर
को थह्रश्वपड़ मार दिया।
पत्रकारों को किया बेइज्जत
वाद-विवाद
सुर्खियां

नर्वस हैं करण जौहर
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म
‘बॉम्बे वेलवेटÓ से अपने अभिनय की
पारी शुरू कर रहे फिल्मकार करण
जौहर इस फिल्म को लेकर बेचैन हैं।
करण यह सोच कर परेशान हैं कि
फिल्म में उनके नकारात्मक किरदार
को दर्शक कैसे हजम करेंगे। करण
ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो
बहुत नर्वस हैं क्योंकि एक्टिंग के क्षेत्र
में उनका यह पहला कदम है।
अब रितिक उतारेंगे कपड़े
अभिनेता आमिर के बाद अब
आशुतोष गोवरीकर की फिल्म ‘मोहन
जोदड़ोÓ में रितिक रोशन लगभग
नग्न नजर आएंगे। रितिक इस
फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।
रितिक रोशन ने इन दृश्यों के लिए
एक ब्रिटिश ट्रेनर के साथ तीन महीने
तक ट्रेनिंग की है। आशुतोष इस
फिल्म में चाहते थे कि रितिक की
बॉडी तराशी हुई लगने की बजाय
बिल्कुल स्वाभाविक लगे।
आने वाली फिल्में
रिलीज डेट : 8 मई 2015
निर्देशक : देवांग ढोलकिया
स्टारकास्ट : राम कपूर, सनी
लियोन और इवलिन शर्मा
रिलीज डेट : 15 मई 2015
निर्देशक : अनुराग कश्यप
स्टार कास्ट : करणजौहर,
रणबीर कपूर और अनुष्का
शर्मा
गब्बर इज बैक कुछ-कुछ लोचा बॉम्बे वेलवेट
प्रस्तुति : अर्पणारितेश यादव
‘हेराफे
ायब
रिलीज डेट : 21 मई 2015
निर्देशक : आशीष मोहन
स्टारकास्ट : अरशद वारसी, जैकी
भगनानी, लॉरेन गोटालिब
वेलकम टू कराची
रिलीज डेट : 1 मई 2015
निर्देशक : कृष
स्टारकास्ट : अक्षय कुमार, श्रुति
हसन, प्रकाश राज और सोनू सूद

दत्त
स्वयं
हवा
फैशन
मीका का गुस्सा निकला डॉक्टर पर