सामग्री-
  • 250 ग्राम यलो पम्पकिन पका कद्दू
  • 1/2 कप कैरी हरा धनिया
  • हरी मिर्च की चटनी 1/4-1/4 चा. च. नमक
  • पिसी हल्दी
  • पिसी लाल मिर्च 
  • 1-1 चा. च. साबुत मेथी दाना
  • साबुत सौंफ 1/2 चा. च
  •  साबुत राई
  • 1/4 चा. च. साबुत काली मिर्च
  • 2.1/2 स्पून चीनी
  • नमक स्वादानुसार
विधि-
  1. साबुत मसाले पैन में भूनकर पाउडर बनाएं।
  2. कद्दू साफ करके 2-2 सें. मी. टुकड़ों में काटें।
  3. नाॅन-स्टिक पैन में काटे कद्दू को 1 कप पानी और 1/4 -1/4 चा. च. नमक हल्दी
  4. पिसी लाल मिर्च डालकर ढककर पकाएं। आॅंच मध्यम ही रखें
  5. 3. जब पानी लगभग सूखने लगे,
  6. तब हरी चटनी और 1/2 कम पानी डालकर मिलाएं
  7. मध्यम आॅंच पर पकने दें,
  8. जब चटनी कद्दू के टुकड़ों पर लिपटने लगे,
  9. सूखा मसाला पाउडर और चीनी डालकर मिलाएं
  10. 2-3 मिनट पकने दें।
  11. चखकर नमक एडजेस्ट करें
  12. बाॅउल में निकालकर स्टीम्ड राइस चपाती के साथ सर्व करें

ये भी पढ़ें-

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।