Are you on a diet still not losing weight Leptin hormone may be the cause
Are you on a diet still not losing weight Leptin hormone may be the cause

Overview: लेप्टिन हार्मोन आपका रास्ता रोक रहा हो, जानिए इसके संकेत और समाधान

वज़न घटाने की राह सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज़ तक सीमित नहीं है — हार्मोनल बैलेंस, खासकर लेप्टिन का सही स्तर, इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है। अगर आप लगातार भूख, चर्बी और थकान से जूझ रहे हैं, तो लेप्टिन की जांच करवाना एक समझदारी भरा कदम होगा।

Leptin Hormone Symptoms: वज़न घटाने की कोशिश में आप हेल्दी खा रहे हैं, एक्सरसाइज़ भी कर रहे हैं, फिर भी तराजू की सुई टस से मस नहीं हो रही? ऐसा अक्सर तब होता है जब आपके शरीर में लेप्टिन हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। लेप्टिन वह हार्मोन है जो शरीर को बताता है कि पेट भर गया है। लेकिन जब यह सही तरीके से काम नहीं करता, तो न भूख रुकती है, न चर्बी कम होती है। आइए जानें कैसे लेप्टिन हार्मोन आपकी वेट लॉस जर्नी को प्रभावित करता है और इसके लक्षण क्या हो सकते हैं।

लेप्टिन हार्मोन क्या है और इसका काम क्या है

लेप्टिन एक प्रकार का हार्मोन है जो शरीर की फैट सेल्स से निकलता है और दिमाग को यह संकेत देता है कि शरीर को और खाना चाहिए या नहीं। यह भूख को नियंत्रित करता है और मेटाबॉलिज्म को बैलेंस में रखता है।

लेप्टिन रेसिस्टेंस क्या होता है

जब शरीर में लेप्टिनअधिक मात्रा में बनता है लेकिन दिमाग उस पर प्रतिक्रिया नहीं करता, तो उसे लेप्टिन रेसिस्टेंस कहते हैं। इसका मतलब है — पेट भरा होने के बावजूद दिमाग भूख महसूस कराता है। यही स्थिति मोटापे और वजन न घटने का कारण बनती है।

वजन न घटने का सबसे बड़ा छुपा कारण

Leptin Hormone Symptoms-reasons your weight won't drop
reasons your weight won’t drop

कई बार लोग कैलोरी कम करते हैं, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाते हैं, लेकिन वजन फिर भी जस का तस रहता है। इसकी वजह यह हो सकती है किलेप्टिनशरीर को लगातार खाने के लिए प्रेरित करता है और फैट स्टोर करने का संकेत देता है।

लेप्टिनअसंतुलन के प्रमुख लक्षण

लगातार भूख लगना, विशेषकर मीठा खाने की इच्छा

नींद न आना या बार-बार नींद टूटना

थकान, चिड़चिड़ापन और एकाग्रता की कमी

पेट और कमर के आसपास चर्बी का जमा होना

वजन का लंबे समय तक अटका रहना

इन संकेतों को नज़रअंदाज़ करना आगे चलकर मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का कारण बन सकता है।

किन कारणों से बिगड़ता है लेप्टिन स्तर

अत्यधिक प्रोसेस्ड और शुगर युक्त भोजन

नींद की कमी

बार-बार खाना

तनाव और हार्मोनल असंतुलन

शारीरिक गतिविधि की कमी

इन आदतों सेलेप्टिनके सिग्नल दिमाग तक नहीं पहुंचते और शरीर अपना संतुलन खो देता है।

लेप्टिनरेसिस्टेंस को कैसे करें नियंत्रित

पर्याप्त नींद लें (7-8 घंटे रोज़)

चीनी और रिफाइंड फूड से दूरी बनाएं

फास्टिंग अपनाएं — इंटरमिटेंट फास्टिंग Leptin को संतुलित कर सकती है

हरी सब्ज़ियां, हेल्दी फैट्स और प्रोटीन युक्त भोजन लें

रोज़ाना 30-40 मिनट एक्सरसाइज़ करें

तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन या योग करें

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...