Weight Loss Supplements
Weight Loss Advice

वजन घटाने के दौरान शरीर के 5 संकेत हो सकते हैं नुकसानदायक

वजन कम करने के दौरान शरीर के संकेतों को अनदेखा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। आपको उन संकेतों को अनदेखा करने के बजाए जल्द से जल्द उनपर ध्‍यान देना चाहिए।

Weight Loss Advice: बढ़ते वजन से परेशान लोग जब अपना वजन कम करने की कोशिश करते हैं तो वे बस यही चाहते हैं कि कैसे भी करके उनका वजन जल्दी से कम हो जाए। इसी वजह से वे काफी कड़े नियमों का भी पालन करने लगते हैं और अपने शरीर के कई संकेतों को अनदेखा भी करना शुरू कर देते हैं। लेकिन वजन कम करने के दौरान शरीर के किसी भी संकेत को अनदेखा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। आपको उन संकेतों को अनदेखा करने के बजाए जल्द से जल्द उनपर ध्‍यान देना चाहिए, तभी आप स्वस्थ रहेंगी और अपना वजन भी सही तरीके से कम कर पाएंगी।

Acidity problem
Acidity problem

जल्दी वजन कम करने के लिए अधिकांश लोग खाना ही बंद कर देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वे खाना बंद कर देंगे तो उनका वजन जल्दी कम हो जाएगा। लेकिन खाना नहीं खाने के कारण वजन कम होने के बजाए पेट में गैस व एसिडिटी की समस्या पैदा हो जाती है और कई बार खट्टे डकार भी आने लगते हैं। ये संकेत है क‍ि आपको अपनी डाइटिंग में जल्दी से हेल्दी चीजें शामिल करना चाहिए ताकि आपका पेट खाली रहने के बजाए भरा रहे।

Feeling irritable
Feeling irritable

जब हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्‍व नहीं म‍िलते हैं तो हमें उनकी कमी के कारण च‍िड़च‍िड़ाहट महसूस होती है। बिना बात के ही गुस्सा आता है और चिल्लाने का भी मन करता है। इसलिए अगर आपको भी डाइट‍िंग के दौरान ऐसा महसूस होता है तो तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी टेस्ट करवाएं।

Irregular periods
Irregular periods

वजन कम करने के लिए कुछ महिलाएं अपने शरीर के साथ इतना सख्ती दिखाने लगती हैं कि उनका मेटाबोलिज्म कम हो जाता है, ज‍िससे हार्मोन में भी बदलाव आता है। इसकी वजह से मह‍िलाओं में अन‍ियम‍ित पीरियड्स की समस्‍या शुरू हो जाती है, यानी उनका पीरियड्स समय पर नहीं होता है। इसलि‍ए जब डाइटिंग के दौरान आपका पीरियड अनियमित हो जाए तो आप इस संकेत को बिलकुल भी अनदेखा ना करें। 

Loss of appetite
Loss of appetite

जब लोग वजन कम करना शुरू करते हैं तो वे हर समय बस अपने वजन के बारे में ही सोचते रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें स्ट्रेस होता है और स्ट्रेस के कारण उनके भूख में कमी आ जाती है और उन्हें भूख नहीं लगता है। इसलिए जब आप वजन कम करना शुरू करें तो इसके रिजल्ट के बारे में सोचना बंद कर दें, ज्यादा सोचेंगी तो आप ही परेशान होंगी। 

Feeling tired
Feeling tired

जब आप अपना वजन कम करना शुरू करती हैं और आपको तुरंत ही थकान महसूस होने लगती है तो आप बिना देर किए हुए ही वजन कम करना छोड़ दें। अगर आप इस संकेत को अनदेखा करती हैं तो आपको इससे नुकसान हो सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी गंभीर बीमारी के भी शिकार हो जाएँ। इसलिए आप डाइटिंग बंद करके संतुलित आहार लेना शुरू करें और हलके एक्सरसाइज पर भी फोकस करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...