Sugarcane Juice for Weight Losses
Sugarcane Juice for Weight Losses

गन्ने के जूस से तेजी से होता है वजन कम

गन्ने का जूस पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Sugarcane Juice Benefits: गर्मियां आते ही लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए गन्ने का जूस पीना शुरू कर देते हैं। यह एकमात्र ऐसा जूस है जो गर्मियों के मौसम में आसानी से मिल जाता है और सस्ता भी होता है। गन्ने का जूस पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। गर्मियों में शरीर से पसीना बहुत ज्यादा निकलता है, ऐसे में गन्ने का जूस पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है और डिहाइड्रेशन की समस्या भी नहीं होती है। आइए जानते हैं कि गन्ने के जूस से वजन कैसे कम होता है।

It is rich in fiber
It is rich in fiber

गन्ने के जूस में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है और फाइबर का सेवन करने से पेट भरा रहता है, जिसकी वजह से भूख बहुत जल्दी नहीं लगती है और बार ज्यादा खाने की भी इच्छा नहीं होती है। दरअसल एक गिलास गन्ने के जूस में तकरीबन 12 से 13 ग्राम डायट्री फाइबर होता है, जिसे पीने के बाद आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और इससे आपको अपना वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है। 

Anti-inflammatory
Anti-inflammatory properties are present
Strengthens metabolism
Strengthens metabolism

वजन कम करने के लिए मेटाबोलिज्म का मजबूत होना बेहद जरूरी होता है। गन्ने का जूस शरीर को डिटॉक्स करके शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है। इससे मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होता है और जब मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है तो खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही पाचन क्रिया भी बेहतर हो जाती है,  जिसकी वजह से आप जो भी खाते हैं वह आसानी से पच जाता है और आपका वजन कंट्रोल में रहता है। 

Improves digestion
Improves digestion

खाना अच्छे से पचे, इसके लिए पाचन क्रिया का बेहतर होना बहुत जरूरी होता है। गन्ने का जूस पीने से पाचन क्रिया से संबंधित सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं। इसके सेवन से पेट में गैस की समस्या व पेट फुलना, पेट में जलन व एसिडिटी आदि समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही शरीर में फैट जमा नहीं होता है, जिससे बढ़ते मोटापे से छुटकारा मिलता है।

Removes the problem of bad cholesterol
Removes the problem of bad cholesterol

खून में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से कई तरह की समस्याएं तो आती ही हैं, साथ ही वजन भी बढ़ने लगता है। लेकिन रोजाना एक गिलास गन्ने का जूस पीने से खून में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगता है और आपको वजन कम करने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...