कई तरह के होते हैं सिरदर्द, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी: Types of Headaches
Types of Headaches

सिरदर्द नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

सिरदर्द को ज्यादातर लोग अक्सर नजरअंदाज ही करते हैं, कोई पिल या फिर बाम लगाकर इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सिरदर्द आम हो, इसके कई कारण हो सकते हैं।

Types of Headaches: रोजमर्रा की भागदौड़ में हम कई ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहत खतरनाक साबित हो सकती हैं। इन्हीं में से एक सिरदर्द का होना भी है। जिसे ज्यादातर लोग अक्सर नजरअंदाज ही करते हैं, कोई पिल या फिर बाम लगाकर इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सिरदर्द आम हो, इसके कई कारण हो सकते हैं। सिरदर्द भी कई तरह के होते हैं, हर तरह का सिरदर्द किसी अलग बीमारी का कारण हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

लगातार सिरदर्द हो सकता है खतरनाक

Types of Headaches
Headache

अगर आपको महीने या दो महीने में एक दो बार सिरदर्द होता है तो चिंता की बात नहीं है, आप कोई दवाई लेकर इसे ठीक कर सकते हैं। हो सकता है कि ज्यादा तनाव या फिर ट्रैवल के बाद ऐसा हो रहा हो, लेकिन अगर ये लगातार हो रहा हो तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए। दवा लेने के बाद सिरदर्द ठीक नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

हाई ब्लड प्रेशर से सिरदर्द

Headache
Headache

कई लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, इससे उन्हें अक्सर तेज सिरदर्द होता है। ये दर्द इतना तेज होता है कि कई बार इसे सहन करना भी मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर ऐसे लोग दवाओं का सहारा लेते हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर को कम करने वाले दवाएं शामिल होती हैं। वहीं कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है।

आंखें कमजोर होने पर सिरदर्द

कई लोगों को आंखों की समस्याएं होती हैं, जिसके चलते अक्सर उन्हें सिरदर्द होता है। आमतौर पर ऐसा सिरदर्द आंखों के ऊपरी हिस्से में महसूस किया जाता है। कई लोग खासतौर पर बच्चे इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे वक्त रहने पर उन्हें ये नहीं पता लग पाता है कि उन्हें आंखों की समस्या है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

Weak eyes
Weak eyes

सर्वाइकल का दर्द

पिछले कुछ सालों से सर्वाइकल बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें गर्दन से लेकर सिर तक तेज दर्द होता है और ये काफी देर तक रहता है। ऐसे लोगों को चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है। अगर आपको भी लगातार ऐसा ही सिरदर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और भारी चीजें उठाने से बचें।

cervical pain
cervical pain

साइनस का दर्द

सिरदर्द में सबसे आम साइनस का दर्द होता है, इसमें तेजी से सिर फटने लगता है और लोगों को समझ नहीं आता है कि वो क्या करें, जब तक दवा नहीं ली जाती तब तक ये तेज सिरदर्द बना रहता है। ये दर्द आमतौर पर माथे के पास होता है, साथ ही नाक तक भी पहुंच सकता है। इसके चलते चेहरे पर सूजन भी आ सकती है।

sinus headache
sinus headache

इनके अलावा भी कई तरह का सिरदर्द आम है, जैसे बढ़ती उम्र के चलते भी कई लोगों को सिरदर्द की समस्या होती है। वहीं कुछ लोग जो कैफीन या फिर निकोटिन के आदी होते हैं, उन्हें भी ये समस्या हो सकती है। कॉफी या सिगरेट नहीं मिलने पर ये लोग बेचैन होते हैं और फिर सिरदर्द शुरू हो जाता है।