मेरे पिताजी की हाल में जांच में पाया गया कि उनके गुर्दे में सिकुडऩ है। वह 60 साल के हैं और उन्हें उच्च रक्त चाप है, लेकिन मधुमेह नहीं है। गुर्दे में सिकुडऩ का क्या कारण हो सकता है और इसका क्या इलाज हो सकता है? क्या इसे किडनी रोग माना जा सकता है।
— रागिनी वर्मा, दिल्ली
अगर किडनी सिकुड़ी नहीं है और रोग की शुरूआत हाल में हुई है तो इलाज हो सकता है। अगर किडनी का आकार छोटा है तो दुर्भाग्य से रोग बढ़ रहा है। लंबे समय तक उच्च रक्तचाप, एनएसएआईडी और अन्य नेफ्रो टॉक्सिक दवाइयों के सेवन, किडनी में रक्त की आपूर्ति में गड़बड़ी, मूत्र प्रणाली में बाधा, किडनी स्टोन आदि किडनी के सिकुडऩे के कारण हो सकते हैं। रोग बढऩे से रोकने के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट से नियमित इलाज जरूरी है। अगर किडनी की कार्य क्षमता घट कर 10 प्रतिशत कम हो गई हो तो सुव्यवस्थित रीनल रिप्लेसमेंट थिरेपी जरूरी है। इसके लिए आपको किडनी रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी होगी। इससे आपको विभिन्न विकल्पों के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें
