मेरे पति 2 महीने से ऑफिस नहीं जा रहे। बस घर पर अकेले बैठे रहते हैं। किसी से बात नहीं करते। कुछ करने को बोलो तो कहते हैं मुझे डिप्रेशन है। मुझे कुछ करने का मन नहीं करता। मुझे लगता है कि वो ठीक होना ही नहीं चाहते, मैं क्या करू?
– संगीता, बाराबंकी

संभव है कि आपके पति को वाकई अवसाद यानी डिप्रेशन की बीमारी हो। इसकी जांच के लिए आपको किसी मनोचिकित्सक से परामर्श लेना पड़ेगा। उनकी पत्नी होने के नाते आपके लिए यह बात समझना आवश्यक है कि जैसे आप चाह कर भी अपना बुखार या खांसी जुकाम नहीं ठीक कर सकते वैसे ही केवल चाहने से ही कोई डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल सकता। आपको अपने पति के प्रति संवेदनशील रहना होगा। वो बीमार हैं और उन्हें सही इलाज की जरूरत है।

यह भी जानें- 

मेनोपॉज़ के दौरान अनियमतताओं से परेशान हूं, कौन सी जॉच कराऊं?

मेरी बेटी स्कूल नहीं जाना चाहती, इसकी क्या वजह हो सकती है?

मैं कैसे जान सकती हूं कि मुझे मोतियाबिंद है या नहीं?