मेरी बेटी की उम्र 9 साल है, जब उसके दूध के दांत टूटे, उसके बाद उसके जो नये दांत आए, वो बाहर की ओर हैं। मैं यह जानना चाहती हूं कि ब्रेसेज़ लगने की सही उम्र क्या होती है, क्या मेरी बेटी के दांत पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे?
– मीना गोयल, देहरादून
आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी बेटी के दांत पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। दांतों के बाहर आने या टेड़े मेड़े होने की समस्या से परेशान मरीज किसी भी उम्र में अपना इलाज करवा सकते हैं। हालांकि ब्रेसेज़ लगाने की सही उम्र 10 से 14 साल होती है, जब सिर और मुंह का विकास हो रहा होता है और ऐसे में दांतों को सीधा करने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा आजकल 7-8 साल या बड़ी उम्र के वयस्कों में भी ऑर्थोडॉन्टिक उपचार किया जा सकता है। आजकल ऐसे ब्रेसेज़ लगाए जाते हैं जो बिलकुल दांतों के जैसे लगते हैं, किसी को पता भी नहीं लग सकता है कि ब्रेसेज लगे हैं।
ये भी पढ़ें
