मैं 60 वर्ष का हूं और कुछ वर्षों से मेरे घुटने में तकलीफ बढ़ गई है। घुटने के कारण मैं सीढिय़ां चढऩे में असमर्थ हूं और धीरे-धीरे चलता हूं। डॉक्टर ने मुझे नी रिप्लेसमेंट की सलाह दी है लेकिन इससे मैं थोड़ा चिंतित हूं। क्या यह पूरी तरह सुरक्षित विकल्प है? दवाइयां या व्यायाम जैसा कोई तरीका नहीं है जिससे मुझे राहत मिले?
– राघवेन्द्र, नगीना
उम्र बढऩे के साथ घुटने के जोड़ का कार्टिलेज लगातार घिसने के कारण घुटना कमजोर होने लगता है जिसे ऑस्टियो- अर्थराइटिस कहा जाता है। इसका इलाज फिजियोथेरेपी, विस्को-सप्लीमेंटेशन, पेन मेडिकेशन और सर्जरी के जरिये कराया जाता है। दवाइयां और व्यायाम कुछ समय तक ही प्रभावी होते हैं और कुछ समय बाद इनसे मरीज को बहुत कम लाभ मिल पाता है। इसके अलावा दर्दनिवारक दवाइयों के भी साइड-इफेक्ट्स होते हैं और इनसे पेट की परेशानी भी बढ़ जाती है। घुटने के ऑस्टियो-अर्थराइटिस के एडवांस्ड मामलों के लिए टोटल नी आथ्र्रोप्लास्टी बहुत सुरक्षित, भरोसेमंद और दीर्घकालीन उपचार है। बुजुर्गों की बड़ी आबादी इसका लाभ उठा रही है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी जानें-
मेनोपॉज़ के दौरान अनियमतताओं से परेशान हूं, कौन सी जॉच कराऊं?
