थॉयराइड होने पर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज: Symptoms of Hypothyroidism
Symptoms of Hypothyroidism

Symptoms of Hypothyroidism: हाइपोथायरायडिज्म एक हार्मोनल डिसऑर्डर है। ये एक ऐसी समस्या है, जो धीरे-धीरे नजर आती है। लंबे समय तक लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चल पाता। अक्सर लोग इसे उम्र बढ़ने या तनाव के लक्षण समझने की भूल कर देते हैं। ये समस्या तब होती है, जब आपकी थायरॉयड ग्रंथि ठीक से काम करना बंद कर देती है। जब आपका थायराइड स्तर कम होता है, तब हाइपोथायरायडिज्म की वजह से आपको ज्यादा थका हुआ महसूस हो सकता है।

क्या होती है समस्याएं

  • अवसाद
  • याददाश्त की समस्या
  • स्पष्ट रूप से सोचने में परेशानी
  • शरीर में दर्द, जकड़न और सूजन हो सकती है
  • मांसपेशियों में दर्द
  • कर्कश आवाज, धीमी गति से बोलना और सुनने में समस्या
  • कब्ज
  • मासिक धर्म चक्र में भी बदलाव

स्किन में दिखते हैं बदलाव

  • इसकी वजह से आपकी स्किन पर भी कई बदलाव नजर आते हैं।
  • ठंडा और पीला पड़ना
  • सूखी और खुजलीदार स्किन होना
  • स्किन का खुरदुरा या पपड़ीदार होना
  • स्किन में पीलापन आना
  • नाखुनों की ग्रोथ धीमी हो जाती है
  • बाल झड़ना

यह भी देखें-इन फूड्स को खाकर दूर हो सकता है मसल्स का पेन: Foods for Muscles Cramp

हाइपोथायरायडिज्म आपके हृदय और फेफड़ों को कमजोर कर सकता है। इससे भी शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं।

  • धीमी हृदय गति
  • व्यायाम के दौरान सांस फूलना
  • कमज़ोरी
  • उच्च रक्तचाप
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर