Thyroid Symptoms
Thyroid Symptoms

Thyroid Symptoms: थायराइड ग्लैंड (ग्रंथि) छोटी हो सकती है लेकिन जब बात आपकी पूरी सेहत की होती है तो यह बहुत बड़ी समस्या भी हो सकती है।  तितली के आकर की ग्रंथि गर्दन के बेस में स्थित होती है। यह वह हार्मोन प्रोड्यूस करती है जो शरीर के सभी फंक्शन को रेगुलेट करता है। इसलिए जब आपकी थायराइड ग्रंथि ढंग से काम नहीं कर रही हो तो यह कुछ गड़बड़ होने का संकेत हो सकता है। चाहे आपका शरीर बहुत ज्यादा थायराइड हार्मोन (हायपरथ्य्रोडिज्म) या बहुत कम थायराइड हार्मोन (हाइपोथ्य्रोडिज्म) प्रोड्यूस करती है  तो दोनों आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। इससे आपकी नींद से लेकर स्किन तक प्रभावित हो सकती है। लेकिन ये सभी थायराइड प्रोब्लम के संकेत आसानी से नोटिस नहीं किये जा सकते हैं। 

हालांकि थायराइड बीमारी बहुत ही अनकॉमन होती है। लगभग 30% भारतीय थायराइड की समस्या से परेशान हैं और 70% इस बीमारी से अब भी अछूते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ थायराइड बीमारी के जटिल और छोटे लक्षणों के बारें में प्रकाश डाला है। लेकिन यह जरूरी है कि आपकी कंडीशन और बदतर न हो इससे पहले अपने डाक्टर से दिखाए।  

नाखून का खस्ता होना 

थायराइड बीमारी का पता आप अपने नाखूनों को देखकर लगा सकते हैं। पहले ध्यान करें कि कहीं आपके नाखून पतले, सूखे और भंगुर तो नहीं हो रहे।यह हेल्थ कंडीशन का पता लगाने के सबसे बड़े संकेत होते हैं।

सूखी स्किन 

आपके नाखूनों की तरह जब आपकी स्किन भी ड्राई होने लगती है तो यह थायराइड होने का संकेत होता है। अगर आपकी थायराइड ग्रंथि अच्छा परफार्म नहीं कर रही है, आपका मेटाबोलिज्म बहुत स्लो है, तो यह आपकी स्किन से पसीना निकलने और प्राकृतिक नमी को सोखने की  क्षमता को कम कर सकता है। 

ध्यान लगाने में मुश्किल होना 

जब ध्यान लगाने में कुछ मुश्किल आये तो यह थायराइड ग्रंथि के ठीक से न काम करने के कारण हो सकता है। यह लक्षण हाइपोथ्य्रोडिज्म वाले मरीजों में होता है कई स्टडी से पता चला है कि इससे कभी-कभार याददाश्त और उदासीनता की समस्याएं भी होती हैं।

थकान होना 

थकावट की भावना होना या  थकना अगर हर दिन होती है तो इसे किसी गंभीर बीमारी के लक्षणों की संभावना की तरह देखना चाहिए। हालांकि यह हाइपोथ्य्रोडिज्म का भी संकेत होता है। 

सोने में परेशानी 

क्या आपको रात में सोने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर हाँ तो आपमें ओवर-एक्टिव थायराइड हो सकता है। नेशनल स्लीप फाउंडेशन के अनुसार थायराइड हार्मोन आपकी बॉडी में सभी चीज़ों को बढ़ा देता है इसलिए सोने में आपको परेशानी होती है। 

गर्माहट न बर्दाश्त कर पाना 

गर्मी न सह पाना हाइपोथ्य्रोडिज्म का संकेत होता है। हालांकि यह असामान्य लक्षण कैफीन खाने से लेकर मोनोपाज की वजह से भी हो सकता है। अगर आपको सामान्य के मुकाबलें बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है तो अपनी थायराइड डाक्टर से चेक कराएँ। 

बाल का झड़ना 

बालों के झड़ने के कई सारे कारण हो सकते हैं, एक कारण थायराइड डिसऑर्डर का भी हो सकता है। यह न्यूट्रीएंट में कमी जैसे कि आयरन और विटामिन सी की कमी के कारण होता है। यह सभी थायराइड कंडीशन में कॉमन होता है। कई रिसर्च के अनुसार बालों का झड़ना थायराइड डिसऑर्डर के कारण हो सकता है जिसमे कुछ जगह से बाल गायब होने के बजाय पूरा सिर ही गंजा हो जाता है। हालांकि इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है।

मदरहुड हॉस्पिटल नॉएडा, की गायनेकोलॉजिस्ट – ऑब्स्टट्रिशन कंसल्टेंट डॉ मनीषा रंजन

यह भी पढ़ें-

स्वस्थ योनि के लिए अंडरवियर रुल्स

सेहतमंद रहने के लिए कौन-कौन से बीजों को डाइट में करें शामिल