‘‘मैं डिलीवरी के दौरान होने वाले स्ट्रैच मार्क्स के कारण परेशान हूँ। क्या मेरी योनि पहले जैसी हो जाएगी।?”

प्रकृति हमेशा माँ के बारे में सोचती है,उसका ध्यान रखती है। योनि शिशु के जन्म के समय बड़े आश्चर्यजनक तरीके से फैल जाती है। जिसमें से 7-8 पौंड का शिशु आराम से बाहर आ सके। फिर कुछ ही सप्ताह में यह अपने आकार में आ जाती है।

वैसे गर्भावस्था में पैरीनियम की मालिश करने से उसकी लोच भी थोड़ी बढ़ाई जा सकती है। कीगल व्यायाम भी योनि को अपने आकार में वापिस आने में मदद करते हैं।

कई महिलाओं का मानना है कि गर्भावस्था के बाद योनि का हल्का फैलाव, उनके सेक्स को आनन्ददायक बना देता है और दर्द भी काफी घट जाता है। कुछ महिलाओं में यौनानंद घट जाता है। यदि वे कीगल व्यायाम करें तो योनि को सही आकार में आने में वक्त नहीं लगता। अगर डिलीवरी के छह महीने बाद भी यह सही न लगे तो डॉक्टर से राय लें।