‘मैं और पति, हम दोनों के मिलने से पहले कई अन्य के साथ भी शारीरिक संबंध रहे। चूंकि एड्स के लक्षण कई साल बाद उभरते हैं तो मैं इस बारे में मैं कैसे निश्चिंत होऊँ कि मुझे यह रोग नहीं है और यह मेरे शिशु तक नहीं पहुंचेगा ।”
यदि आप व आपका साथी हाई रिस्क ग्रुपहोमोफीलिएम्स, आई बी, ड्रग इस्तेमाल करने वाले, द्विलिंगी या समलिंगी पुरुष से सेक्स करने वालों में से नहीं है तो कई साथियों से शारीरिक संबंध होने के बावजूद एड्स होने की संभावना क्षीण ही है। यदि जांच पॉजिटिव आई भी तो उसी समय इलाज हो जाएगा। आपकी तो नहीं पर शिशु की रक्षा तो हो ही सकती है।
 
‘‘जब डॉक्टर ने मुझसे एच.आई.वी. टेस्ट के बारे में पूछा तो मैं हैरान हो गई-मैं तो हाई-रिस्क ग्रुप में भी नहीं आती।”
चाहे गर्भवती महिलाओं के मेडिकल इतिहास में एच.आई.वी. का जिक्र हो या न हो, उनकी एच.आई.वी. जाँच सामान्य होती जा रही है। वैसे भी यह बचाव की दृष्टि से भी बेहतर है। परेशान न हों, डॉक्टर आपके भले के लिए ही इस जांच की बात कर रहे हैं।
 

ये भी पढ़ें

जानें प्रीमैच्योर डिलीवरी से बचने के तरीके

प्रेगनेंसी को प्रभावित करता है आर एच फैक्टर

सर्विक्स की समस्या का सही समय पर इलाज करवाएं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती  हैं।