इस माह आप डॉक्टर से निम्नलिखित जांच की उम्मीद रख सकती हैं, हालांकि हर डॉक्टर अपने-अपने हिसाब से चेकअप करते हैं :-

  • वजन व रक्तचाप
  • प्रोटीन के लिए मूत्र व शुगर की जांच
  • भ्रूण के दिल की धड़कन
  • गर्भाशय का आकार ( बाहरी ओर से)
  • फंडस (गर्भाशय का ऊपरी हिस्सा) ऊंचाई
  • हाथों-पैरों की सूजन, वैरीकोज़ वेंस के लिए टांगें
  • कुछ प्रश्न व जिज्ञासाएं, जो आप जानना चाहें

ये भी पढ़ें- 

तीसरे महीने आप क्या महसूस कर सकती हैं? New Changes in the Third Trimester

तीसरा महीना- लगभग 9 से 13 सप्ताह में शिशु का विकास Third Trimester of Pregnancy

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।