आप भी जानना चाहेंगी कि भला कॉरपस लूटेयम सिस्ट क्या है? आपके प्रजनन जीवन के हर माह में ओव्यूलेशन के बाद कोशिकाओं का पीला शरीर सा बनता है,जिसे यलो बॉडी (कॉरपस लूटेयम्) कहते हैं। यह कुछ मात्राएं प्रोजेस्टोरॉन व हस्ट्रोजन बनाता है। जब आप गर्भवती होती हैं तो यह घटने की बजाय पनपने लगता है।

(प्लेसेंटा बनने तक) आमतौर पर करीब 10 वें सप्ताह तक काम करना बंद कर देता है लेकिन कुछ गर्भावस्थाओं में यह सिस्ट में बदल जाता है। यह गर्भावस्था पर-कोई असर नहीं डालता। यह अपने-आप दूसरी तिमाही में खत्म हो जाता है। वैसे डॉक्टर इस पर नजर रखते हैं और अल्ट्रासाउंड के माध्यम से इसकी ताजा जानकारी देते रहते हैं यानी आपको अपने शिशु की झलक पाने के कुछ और मौके मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें – 

चुटकी में भगाएं गर्भावस्था के सिरदर्द को

ऐसे पाएं गर्भावस्था में बनाने वाली गैस से छुटकारा

गर्भावस्था के दौरान जब लग जाएं दस्त तो अपनाएं ये सावधानियां

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।