इस माह के चेकअप में दो नई बातें शामिल हो जाएँगी। तीसरी तिमाही की शुरूआत में आपके निम्नलिखित चेकअप हो सकते हैं। हालांकि यह काफी हद तक आपकी अवस्था या डॉक्टर की जांच शैली पर भी निर्भर करता हैः-

  • वजन व रक्तचाप
  • शुगर व प्रोटीन के लिए मूत्र की जाँच
  • गर्भाशय की ऊंचाई
  • गर्भाशय का आकार व स्थिति
  • हाथों-पैरों की सूजन
  • ग्लूकोज़ स्क्रीनिंग टेस्ट
  • एनीमिया के लिए रक्त की जांच
  • कुछ नए लक्षण, जो आप महसूस कर रही हों

ये भी पढ़ें – 

सातवां महीना – लगभग 28 से 31 सप्ताह में शिशु का विकास

गर्भावस्था में नॉर्मल है शिशु की काम या ज्यादा हलचल

अगर गर्भावस्था में नींद ना आए तो आजमाएं ये 16 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।