The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
मां बनने की खुशी से ज़्यादा खूबसूरत एक लड़की की ज़िंदगी में कुछ नहीं होता। वो नौ महीने के उस हर पल को जीना चाहती है जो उसके लिए खास हैं। अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को गोद में लेने की ललक उसे हर दर्द से सामना करने की ताकत देती है। ऐसे में डॉक्टर की सलह के साथ-साथ हर मां अपने बच्चे का ख्याल रखना चाहती है जिससे भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह के सवाल मन में आते है जैसे कि कैसे बैठे, कैसे साेए, क्या करें, क्या न करें। इस दौरान मोबाइल ऐप्स बहुत मददगार साबित होते है जिसके जरिए प्रेगनेंसी से जुड़ी आपकी सारी समस्याओं का जवाब घर बैठे ही हल हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई आसानी से कर सकता है।
हैप्पी प्रेगनेंसी
इस ऐप में प्रेगनेंसी से लेकर बच्चे के जन्म और उसकी केयर तक की पूरी जानकारी हिन्दी व अग्रेजी में आपको मिलेगी। साथ ही प्रेगनेंसी से जुड़े मिथ और उनके फैक्ट्स के बारे में भी बताया गया है।इस दौरान क्या खाएं, क्या करें, कौन-सी एक्सरसाइज फायदेमंद रहेगी यह भी सटीक तरीके से समझाया गया है। इसकी खासियत है कि इसमें ड्यू डेट कैल्कूलेटर का भी फीचर्स उपलब्ध हैं जो आपकी डिलवरी डेट का भी अनुमान लगाता है।
यूजर – एंड्रॉइड, आईओएस।
गूगल रेटिंग – 4.5/5 स्टार
सहेली
ज्यादातर महिलओं को प्रेगनेंसी के समय तरह-तरह के सवाल व समस्याएं आती रहती हैं लेकिन सभी का जवाब मिलना मुमकिन नहीं होता। लेकिन ‘सहेली’ नाम का यह मोबाइल ऐप वाकई में एक सहेली की तरह ही काम करता है। इसमें प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते से लेकर डिलेवरी तक एक-एक वीडियो के माध्यम से समस्याओं का हल है। इसमें प्रेगनेंसी के दौरान की विशेषज्ञों द्वारा दी गयी काफी जानकारी समायी हुई है। इसकी खासियत है कि ये भारत में बोली जाने वाली मुख्य 6 भाषाओं में उपलब्ध है।
यूजर – एंड्रॉइड
गूगल रेटिंग – 4.1/5 स्टार
प्रेगनेंसी गाइड इन हिंदी
प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों से लेकर बच्चे के जन्म तक यह ऐप आपके खाने,पीने,सोने तक आपकी मदद करेगा। इसमें आपको कई विशेषज्ञों द्वारा दी गई राय व बेहतरीन लेख भी दिए गए जो आपका मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही सबसे खास बात यह है कि यह ऐप आपको प्री और पोस्ट प्रेगनेंसी के दोनों ही स्टेज से जुड़ी समस्याओं और अनुभव से अवगत कराएगा। यह ऐप गर्भवती महिलाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय है।
यूजर – एंड्रॉइड
गूगल रेटिंग – 4.1/5 स्टार
मम2बी
प्रेगनेंट महिलाओं को अहम जानकारियां देने में यह ऐप बहुत कारगर है। इसके जरिए महिलाओं को उनके मोबाइल पर डॉक्टरी जांच की तारीख, टीकाकरण समेत तमाम तरह की जानकारियों का अलर्ट आएगा। यही नहीं इससे आप निकट के स्वास्थ्य क्रेन्दों को भी नेवीगेट कर सकती है। खास बात ये है कि यह सुविधा हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी भाषा में उपलब्ध है।
यूजर – एंड्रॉइड
गूगल रेटिंग – 4.4/5 स्टार
प्रेगनेंसी वीक बाय वीक
प्रेगनेंसी के खास दिन, उनसे संबंधित टिप्स, लक्षण, बच्चे का नाम कैसा होना चाहिए और नवजात की देखभाल कैसी करनी है ये सभी चीजों का समाधान आपको इस ऐप में आसानी से मिल जाएगा। इसकी मदद से आप प्रेगनेंसी का हर दिन ट्रैक कर सकती हैं। जिससे बच्चे की प्रतिदिन विकास का पता चलता रहता है। यह उपयोग करने में बेहद आसान है और मेडिकल और पर्सनल जानकारी कों सही तरीके से रखता है।