टीनएज में माइग्रेन होने पर दिखते हैं ये लक्षण: Migraine in Teenage
Migraine in Teenage

टीनएज में माइग्रेन होने पर दिखते हैं ये लक्षण

Migraine in teenage : टीनएज में माइग्रेन की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है। आइए जानते हैं इसके कारण और लक्षण स्तार से-

Migraine in Teenage: सिरदर्द आज के समय में काफी ज्यादा सामान्य बीमारी हो चुकी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस समस्या से जूझ रहे हैं। सामान्य रूप से सिरदर्द की परेशानी होना काफी ज्यादा कॉमन है, लेकिन माइग्रेन का सिरदर्द काफी ज्यादा भयावह होता है। इन दिनों कम उम्र में ही लोग माइग्रेन की चपेट में आ रहे हैं। मुख्य रूप से टीनएर्स इस परेशानी से गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। अगर आपका बच्चा भी माइग्रेन की परेशानी से जूझ रहा है, तो इस स्थिति में उनके शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं टीनएज में माइग्रेन के लक्षण क्या होते हैं?

Also Read : रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण बालों के लिए है बेस्ट

किशोरावस्था में माइग्रेन की परेशानी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं, जैसे-

सिर में काफी ज्यादा तेज दर्द होना

Migraine in Teenage
Migraine in Teenage Symptoms

अनिद्रा की परेशानीहोना
चक्कर आना
एकाग्रता में कमी होना
चिंता
डिप्रेशन की समस्या होना, इत्यादि।

माइग्रेन किन कारणों से होती है, इसके बारे में अभी तक कोई रिसर्च सामने नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो टीनएज में माइग्रेन होने के पीछे अनुवांशिक कारण हो सकते हैं। अगर आपके परिवार में किसी भी सदस्य को माइग्रेन की परेशानी है, तो हो सकता है आगे चलकर बच्चों को भी इस तरह की समस्या हो सकती है। मुख्य रूप से अगर माता-पिता को माइग्रेन है, तो 70 फीसदी संभावना है कि बच्चों को भी माइग्रेन की परेशानी हो।

Migraine Reason
Migraine Reason

वहीं, रिसर्च ये भी बताते हैं कि पुरुषों की तुलना मं महिलाओं को माइग्रेन की परेशानी अधिक होती है। टीएनज में ही माहिलाओं को माइग्रेन की परेशानी हो सकती है। पुरुषों को टीनएज में माइग्रेन होने की संभावना कम होती है।

Migraine in Teen
Migraine in Teen
  • खाने में कम से कम ब्लड शुगर वाली चीजों को करें शामिल
  • अच्छी और गहरी नींद है बेहद जरूरी
  • माइग्रेन को ट्रिगर करने वाली चीजों से बचें

माइग्रेन की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा आम हो चुकी है। अगर आप माइग्रेन से बचना चाहते हैं, तो इन चीजों पर विशेष रूप से ध्यान दें। वहीं, अपने बच्चों का समय-समय पर चेकअप कराएं।