कई बार घर में घुसते ही छीकों का ऐसा महासंग्राम छिड़ता है, कि मानो आंख से लेकर नाक तक सब कुछ बहाकर ले जाता है। कारण सर्द हवाओं का हमला और वो भी ऐसा, जो सिर से लेकर छाती तक सब कुछ जाम कर देता है। आप जानते हैं, ऐसी हालत को क्या कहते हैं? जी हां, ऐसी हालत को कहते हैं, मौसमी एलर्जी यानि बदलते मौसम की ऐसी मार, जो पूरे बदन को एक साथ अपनी गिरफ्त में कैद कर ले। हालांकि सुनने में थोड़ा सा अटपटा जरूर लगता है कि बदलता मौसम हमें कैसे नुकसान पहुंचा सकता है, मगर यही सच है। दरअसल, इसमें छीकें, नाक बंद या नाक बहना बहुत मामूली है। इसके अलावा गले में खराश रहती है। साथ ही साथ आंखों में खुजलाहट या लाली महससू होती है। रिसर्च के मुताबिक सर्दी के मौसम में आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और सर्दी जुकाम इस मौसम की आम समस्या हैं। जो आपको आसानी से अपनी गिरफ्त में ले सकती है। 

हालांकि धूल, मिट्टी, फफूंदी और जानवरों की खुश्की तो हर वक्त ही हमारे वातावरण में मौजूद रहती है, लेकिन ठंड के मौसम में ये इसलिए हमें तेजी से पकड़ते हैं, क्योंकि हम अपने कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद कर लेते हैं। इसके अलावा ठंड से बचाव के लिए हीटर की मदद भी लेने लगते हैं। ऐसे में कमरे का वातावरण इन चीजों को तेजी से पनपने में मदद करता हैै। दरअसल, एलर्जी दो तरह की होती है, पहली मौसमी, जो बदलते मौसम के कारण होती है और दूसरी बारहमासी जो सालभर चलती है। आइए जानते हैं, वो कौन से ऐसे कारण हैं, जो वातावरण में मौजूद रहते हैं और हमें मौसमी एलर्जी की कैद में कैद कर लेते हैं।

डस्ट पार्टिकल्स यानि धूल मिट्टी के कण

आमतौर पर साफ दिखने वाले घरों में सैकड़ों डस्ट पार्टिकल्स वातावरण में मौजूद रहते है। कभी सजावटी सामान के पीछे, तो कभी गद्दे के नीचे। कभी पर्दे के अंदर, तो कभी तकिए के उपर। इतना ही नहीं, पायदान पर साफ किए गए हर जूते में धूल के कण रहते हैं, मगर नजर नहीं आते, लेकिन यही कण गले में खराश, छीकें खांसी, नाक बंद और नाक बहने का कारण साबित होते हैं।

फंगल इंफेक्शन

नमी वाली जगह जैसे बाथरूम, बेसमैंट यां गराज में फंगल इंफेक्शन आसानी से पनपता है। ऐसी जगहों में घुसते ही हमें अलग सी महक आती है और जब हम सांस लेते हैं, तो वहां फैला फंगल इंफेक्शन हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता हैं। इसके अलावा कई बार हमारे कमरे की दीवारें भी सीलन से भर जाती है, जिसके कारण घर में फंगल इंफेक्शन से एलर्जी का खतरा बना रहता है जो बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है।

फूड एलर्जी

कई लोगों को खाने की चीजों से भी एलर्जी हो जाती है, इसलिए बासी खाना न खाएं। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले मसालेदार भोजन से भी परहेज करें। अदरक, लहसुन, शहद और तुलसी को अपने भोजन में शामिल करें। ये एलर्जी से बचाते हैं।

पालतू जानवरों की खुश्की

घरों में पालतू जानवर हमेशा हमारे इर्द-गिर्द ही रहते हैं। उन्हें खाना खिलाना, फिर घुमाने ले जाना और फिर सुलाना। ऐसे में वो बार बार हमारे सम्पर्क में आते हैं। इस तरह उनके बाल, रूसी, उनकी लार और उनके जीवाणु हमारे कपड़ों और जूतों से चिपक जाते हैं, जिससे हम आसानी से जानवरों की खुश्की की चपेट में आ जाते हैं और एलर्जी का शिकार हो जाते हैं।

खुशबू से एलर्जी

आमतौर पर कई लोगों को छीकें और जुकाम हर वक्त रहती है। इसका एक मुख्य कारण खुशबू से होने वाली एलर्जी है इसलिए जो लोग परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करते हैं, उन्हें हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग करना चाहिए या फिर परफ्यूम के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए। कई बार हमारे कपड़ों पर लगने वाला परफ्यूम हमारे नन्हे मुन्नों के लिए परेशानी का कारण हो सकता है, जिसकी वजह से वो हर वक्त जुकाम की चपेट में रहते हैं।

ऊनी कपड़ों की देखभाल

ऊनी कपड़ों को धूप में सुखाएं। इसके अलावा अगर लंबे समय से कुछ गर्म कपड़ों का इस्तेमाल नहीं किया गया, तो उन्हें पहनने से पहले उसे धो लें और फिर धूप में सूखने के बाद ही इस्तेमाल करें। 

वेंटिलेशन का करें इंतजाम

सर्दिर्यों के आगमन के साथ ही आने वाली ठंडी हवाओं से बचने के लिए हम दरवाजें और खिड़कियां बंद रखना शुरू कर देते हैं और दिन-रात हीटर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे मे सूर्य की किरणे हमारे घर मे प्रवेश नहीं कर पाती हैं। इसके चलते घर मे फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है। प्राकृतिक ऊर्जा को घर में आने दें।

वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

परदे, मैटे्रस और कारपेट को नियमित तौर पर वैक्यूम क्लीनर से साफ करें, ताकि  जीवाणुओं की रोकथाम की जाए। 

धूल और प्रदूषण मुक्त रखें माहौल

नाक बंद और सायनस के लिए स्टीम इन्हेलर इस्तेमाल करें सबसे पहले इस बात की जांच करवाएं कि आपको किस चीज से एलर्जी है। उसके बाद एलर्जी से बचने के लिए दूध, दही, प्रोसेस्ड गेहूं और चीनी समेत रेशा बनाने वाली चीजों से परहेज करें।

जरूरी बातें

मौसमी एलर्जी बच्चों से लेकर किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है। यदि आंखों में सूजन, गले में खांसी या नाक बहने जैसी कोई भी समस्या एक हफ्ते से ज्यादा बनी रहे, तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। कोई भी उपचार डॉक्टर की सलाह से ही करें। घर में खुली और ताजा हवा आने का रास्ता रखें। एलर्जी से बचाव के लिए सूरज की किरणों को घर के अंदर आने दें। 

यह भी पढ़ेंपौष्टिक एवं संतुलित आहार से पाएं दीर्घायु

स्वास्थ्य संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com