World Smile Day
World Smile Day

हंसिए और बीमारियों से दूर रहिए

आपको बता दें कि हर साल 4 अक्टूबर को वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को जीवन में मुस्कराहट के महत्व को समझाना हैI

World Smile Day:आज लोग व्यस्त जीवनशैली के कारण अपने काम में इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि उन्हें खुलकर हंसने का भी समय नहीं मिलता हैI इसी वजह से अधिकांश लोग तनाव के शिकार हो रहे हैं और उन्हें कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा हैI दरअसल जब व्यक्ति तनाव में होता है तो शरीर कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज करता हैI कोर्टिसोल हार्मोन के साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए शरीर को एंडोर्फिन रिलीज करने के लिए तैयार करने की आवश्यकता होती है और इसे हंस कर आसानी से तैयार किया जा सकता है, इसलिए हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है और हंसने के कई फायदे हैंI

आपको बता दें कि हर साल 4 अक्टूबर को वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को जीवन में मुस्कराहट के महत्व को समझाना हैI

Also read: शरीर की बैटरी चार्ज करने की चाभी है हंसी

World Smile Day
Immune system improves

हंसते रहने से शरीर में मेलेटोनिन का उत्पादन अधिक होता हैI मेलेटोनिन मस्तिष्क  द्वारा रिलीज हार्मोन है, जिससे अच्छी नींद में मदद मिलती हैI इससे नींद में सुधार भी होता हैI सिर्फ यही नहीं इससे डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को काफी फायदा मिलता हैI हंसने से इम्यून सिस्टम में संक्रमण विरोधी एंटीबॉडी के साथ ही रक्त में टी-कोशिकाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होती हैI इसलिए अपने दिन की शुरुआत एक प्यारी सी मुस्कान के साथ करिएI

diabetes are controlled
High BP and diabetes are controlled

जो लोग नियमित रूप से हंसते हैं उनका हाई बीपी हमेशा नियंत्रण में रहता हैI हंसने से खून की वाहिकाओं का कार्य सुधरता है और शरीर में खून का प्रवाह बढ़ता है, जिसकी वजह से दिल का दौरा या दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता हैI साथ ही हंसने से डायबिटीज के मरीजों में इससे जुड़ी समस्याओं को कम करने में भी मदद मिलती हैI

age is not visible
The effect of age is not visible on the skin

आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन हंसने से शरीर का व्यायाम होता हैI हंसने से चेहरे की 15 मांसपेशियां एक साथ काम करती हैं और चेहरे की ओर रक्त का प्रवाह तेजी से बढ़ता है, जिससे व्यक्ति युवा नज़र आने लगता हैI हंसने से केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ही फायदा नहीं होता है, बल्कि यह भावानात्मक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता हैI इसलिए आज के समय में वयस्कों और बुजुर्गों दोनों के लिए हँसना बहुत जरूरी हैI

Laughing strengthens
Laughing strengthens relationships

हंसने से कई तरह की बीमारियाँ तो कम होती ही हैं, साथ ही इसकी वजह से हमारे रिश्ते भी मजबूत होते हैं और रिश्तों के बीच का मनमुटाव कम होता हैI दरअसल लोग हमेशा खुश रहने और हंसने वाले लोगों के साथ रहना पसंद करते हैंI किसी को भी हमेशा नकारात्मक बातें करने वाले लोगों के साथ ज्यादा समय बिताना अच्छा नहीं लगता हैI इसलिए आज से ही अपनी आदत बनाइए कि आप छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने के बजाए खुद को खुश रखेंगे और हँसेंगे ताकि आपके रिश्ते मजबूत रहेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...