- सतगिलोय को मक्खन में मिलाकर खाने से पाइल्स (बावासीर) में लाभ होता है। लेकिन इसका सेवन 1/2 ग्राम- 2 ग्राम तक ही हो, इससे ज्यादा नहीं।
- यदि पाइल्स की वजह से खून आने लगे, तो 10 ग्राम गेंदा के हरे पत्ते, काली मिर्च के 5 दानें और 10 ग्राम कुंजा मिसरी को 60 ग्राम पानी में पीसकर छान लें। 4 दिनों तक दिन में एक बार पिएं। इस दौरान गर्म चीज़ें न खाएं और न कब्ज होने दें।
- सूखे आंवले को बारीक पीसकर चूर्ण बना लें। 6-6 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम गाय के दूध के साथ लें।
- शक्कर मिले हुए दूध के साथ एक पका हुआ केला 8-10 दिनों तक नियमित खायें।
- 4 ग्राम कत्था पीसकर एक कटे नींबू पर छिड़क दें और रात को छत पर रखें। सुबह नींबू के दोनों टुकड़े चूस लें। 5 दिन तक नियमित ऐसा करें। खून बन्द करने के लिए एक बढ़िया दवा है।
- लगातार एक मास तक प्रातः पांच अंजीर खाने से हर तरह का पाइल्स (अर्श) दूर होता है।