tooth ache
tooth ache

Teeth

दांत का दर्द का अनुभव जिसने किया है वो जानते है कि इसको झेलना कितना मुश्किल है। ऐसे में हम आपको दादी माँ के नुस्खे के पिटारे से कुछ असरदार टिप्स दे रहे हैं इस लेख के माध्यम से जिसे अपनाकर आप इस दर्द से राहत पा सकती हैं। 

नींबू है असरदार

एक नींबू के चार टुकड़े करके इन पर नमक बुरक कर, आग पर रखकर गरम कर लें। जिस दांत या दाढ़ में दर्द हो उसके नीचे 1-1 करके चारों टुकड़ों को थोड़ी-थोड़ी देर तक दबाएं, दर्द से फौरन आराम मिलेगा।

Lemon will save you from Coonavirus | रोजाना नींबू का सेवन बचाएगा कोरोना  से, करेगा रामबाण की तरह काम | Hindi News, फूड

 लौकी का गूदा

लौकी का गूदा 50 ग्राम, लहसुन 10 ग्राम दोनों को खरल करके1 लीटर पानी में खूब पकायें । जब पानी आधा जल जाये तो गुनगुने पानी से कुल्ला करने से दांत का दर्द फौरन बंद हो जायेगा। दांत या मसूड़े में दर्द होने पर कच्चे प्याज का टुकड़ा उस जगह पर रख देने से दर्द कम हो जाता है।

लौकी से बना सकती हैं ये पांच डिश, बच्चे भी करेंगे खूब पसंद

ये भी पढ़े-पाइल्स से परेशान हैं तो ट्राई करें ये टिप्स

अमरुद का पत्ता

अमरूद के पत्तों को चबाने से दांतों की पीड़ा दूर होती है या अमरूद के पत्तों को पानी में उबालकर कुल्ला करें। इससे दांत का दर्द व मसूड़ों का दर्द व सूजन दूर होती है।

अमरूद की पत्त‍ियों से दूर हो जाएंगी ये स्‍किन प्रॉब्लम - beauty benefits of  guava leaves - AajTak

तुलसी का रस

यदि दांत में कीड़े लग गये हों तो तुलसी के रस में थोड़ा कपूर मिलाकर और उसमें रूई भिगोकर उसे दांत पर रख दें। इससे कीड़े मर जाते हैं। दांत के दर्द में गोखरूं फल उसी पर बांधने से लाभ होता है।

जंगली तुलसी के गुण | वन तुलसी (बर्बरी तुलसी) के फायदे व नुकसान