गर्मियों का मौसम खासकर बच्चों के लिए बहुत खतरनाक होता है। कब गर्मी लग जाए और कब बच्चों को दस्त या पेचिश हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसे में बच्चा तो बच्चा घर के सारे लोग परेशान हो जाते हैं। बच्चों को कोई एलोपैथी दवा देना भी नुकसानदेह हो सकता है।
-
अनार की पत्तियों के रस में दो चम्मच शक्कर मिलाकर पीने से दस्त बंद हो जाते हैं।
-
एक गिलास नारियल पानी के साथ, एक चम्मच पिसा हुआ सफेद जीरा खाने से दस्त बंद हो जाते हैं।
-
भोजन न करें और ठंडे जल में आधे नीबूं का रस तथा थोड़ी काली मिर्च मिलाकर दिन में कई बार लें, दस्त बन्द हो जाएंगे।
-
दस्त लगने पर सौंफ को घी में भूनकर पीस लें, उसमें थोड़ी चीनी मिला दें। इस चूर्ण को सुबह-शाम खायें, दस्त बन्द हो जायेंगें।
-
दालचीनी चूर्ण और पिसा कत्था 1-1 ग्राम मिलाकर पानी के साथ सुबह-शाम फांकने से अपच से होने वाले दस्त बन्द हो जाते हैं।
-
अनार का रस पीना लाभदायक है। गन्ने के रस में अनार का रस डालकर पिएं।
-
आम की गुठली को पीसकर छाछ के साथ पीने से भी लाभ होता है।
-
काली गाजर का रस पीने से पुरानी-से-पुरानी पेचिश में लाभ होता है।
-
सौंफ को गर्म जल में उबालकर छान लें और थोड़ा-सा काला नमक डालकर दो-तीन बार पीने से पेचिश में लाभ होता है।
-
कागजी नींबू की शिकन्जी, ग्लूकोज पीना, दही के साथ मेथी खाना आदि पेचिश रोग में लाभदायक है।
-
पके हुए बेल का गूदा दही के साथ खाने आदि पेचिश रोग में लाभदायक है।
-
बहुत पतले दस्त हो रहे हों तो आंवला मोटा पीसकर नाभि के चारों ओर लगा दें। इस घेरे के बीच में अदरक के रस में भिगोया कपड़ा रखें और उस पर थोड़ा-थोड़ा अदरक का रस डालती रहें। साथ ही अदरक का रस डालती रहें। साथ ही अदरक का रस पिलायें भी। इससे दस्त काबू में आ जाता है।
ये भी पढ़े –
यूरीन से जुड़ी परेशानियों के लिए ट्राई करें ये टिप्स
फिट रहना है तो प्याज से करें प्यार
किडनी स्टोन्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये 7 उपाय
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।