हर दिन सुबह पिस्ता खाने से मिलेंगे ये फायदे: Benefits of Pistachios
Benefits of Pistachios

हर दिन सुबह पिस्ता खाने से मिलेंगे ये फायदे

पिस्ता का सेवन किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सुबह खाली पेट पिस्ता खाते हैं, तो इससे सेहत को ज़्यादा लाभ मिलते हैं।

Benefits of Pistachios: नट्स या ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इनमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। हर दिन बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता और अखरोट खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। खासतौर पर ओमेगा 3 से भरपूर पिस्ता सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। पिस्ता का स्वाद भी बहुत अच्छा लगता है इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को यह पसंद आता है। इसमें एमीनो एसिड, कार्ब्स, फ़ाइबर, विटामीन्स, थियामीन, मैग्नेशियम और पोटैशियम जैसे बहुत से पोषक तत्व होते हैं।

वैसे तो आप पिस्ता का सेवन किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सुबह खाली पेट पिस्ता खाते हैं, तो इससे सेहत को ज़्यादा लाभ मिलते हैं। पिस्ता को आप दूध के साथ उबालकर भी खा सकते हैं।  आप चाहें तो रात को ही पिस्ता को भिगाकर रख सकते हैं और फिर सुबह बिना कुछ खाये हुए खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं। हर रोज सुबह खाली पेट पिस्ता का सेवन करने से शरीर को अनगिनत फायदे मिलते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख हैं-

आंखों को रखे निरोग

Benefits of Pistachios
Eyecare

अगर आप हर दिन सुबह उठकर खाली पेट पिस्ता खाते हैं तो यह आपकी आँखों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। पिस्ता में उपस्थित विटामिन ए आंखों की रोशनी को बेहतर बनाता है और आंखें लंबे समय तक स्वस्थ रहती हैं। पिस्ता में जॉक्‍सन्थिन और ल्‍यूटिन नामक एंटी ऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते है, जो फ्री रेडिकल को बचाने में मदद करते है और आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होते हैं। हर दिन 7 से 8 पिस्ता का सुबह सुबह सेवन करने से आप लंबे समय तक चश्मे के प्रयोग से भी बच सकते हैं।

वजन कम करने में है सहायक

weight loss
weight loss

आजकल अधिकाँश लोग लंबे समय तक बैठे रहने और सही खान पान के अभाव में वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं।  कई लोग वजन कम करने के लिए जिम से लेकर कई तरह के प्रयास करते हैं। यहाँ तक वजन को कम करने के लिए तरह-तरह के दवाई लेते है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन, अगर आप इन सबकी जगह ख़ाली पेट पिस्ता का सेवन करना शुरू कर दें तो आपको वजन को घटाने में मदद मिलता हैं। इसमें कार्ब्स और फाइबर होते हैं जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है।

हड्डियों को बनाए मजबूत

bonepain
bonepain

पिस्ता में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पायी जाती है इसलिए यह हड्डियों को मजबूत बनाता है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का खतरा नहीं रहता है। इसके लिए आपको रोजाना सुबह खाली पेट 3-4 पिस्ता का सेवन करना चाहिए। एक शोध के अनुसार पिस्ता में स्ट्रोन्शियम होता है। यह हड्डियों और दांतों के लिए बहुत लाभदायक है। साथ ही इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो शरीर में होने वाली सूजन से राहत दिलवाते है।

याददाश्त बढ़ाने में सहायक

Memory
Memory

आपने यह तो जरूर सुना होगा कि दिमाग तेज़ करने के लिए बादाम खाना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिस्ता का सेवन दिमाग की शक्ति को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। पिस्ता दिमाग को तेज करने वाला एक खास ड्राई फ्रूट भी है। अगर आप हर दिन सुबह उठकर सबसे पहले खाली पेट पिस्ता का सेवन करते हैं, तो इससे आपकी याददाश्त तेजी होती है। हर दिन रात को सोने से पहले 4-5 पिस्ता को भिगोकर रख दीजिये। फिर सुबह खाली पेट उसका सेवन कर लें। पिस्ता में फ्लेवोनॉएड भी होता है, जो याददाश्त और न्यूरोकॉग्निटिव को बेहतर कर सकता है।

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद

pregnancy
pregnancy

गर्भवती महिलाओं के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। खासतौर, पर पिस्ता इस समय उनकी सेहत के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड की उपस्थिति इसे गर्भवती महिला ओर शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बनाती है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पिस्ता के सेवन से शिशुओं में आयरन की पूर्ति हो सकती है। इसलिए, ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पिस्ता का सेवन लाभदायक हो सकता है।

एनीमिया की शिकायत होती है दूर

सही खान पान के अभाव में बड़ी संख्या में लोग एनीमिया यानि शरीर में खून के कमी से पीड़ित रहते हैं।  ऐसे में आयरन की अच्छी मात्रा होने की वजह से पिस्ता शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए अगर आपको एनीमिया की शिकायत हो, तो आप सुबह खाली पेट 5 से 6 पिस्ता का सेवन कर सकते हैं।

Haemoglobin
Haemoglobin

डायबिटीज के मरीजों के लिए सहायक

पिस्ता डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण उपाय है। पिस्ता में बहुत सारे ऐसे तत्व होते हैं जो मधुमेह के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं।  रोजाना सुबह खाली पेट पिस्ता का सेवन करें जिससे डायबिटीज की समस्या ख़त्म हो सकती है।

sugar check
sugar check

स्किन पर दिखेगा असर

पिस्ता स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता ही है, इसके सेवन से स्किन भी स्वस्थ रहती है। इसमें उपस्थित विटामिन ई की भरपूर मात्रा हमारी स्किन को बहुत से फायदे पहुंचाती है।  अगर नियमित रूप से कुछ दिनों तक सुबह खाली पेट पिस्ता का सेवन करते हैं तो स्किन पर ग्लो आता है। पिस्ता के सेवन से स्किन संबंधी कई परेशानियां भी दूर होती है। इसके अलावा पिस्ता बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पिस्ता एमिनो एसिड का अच्छा स्रोत होता है । एमिनो एसिड बालों को मजबूती प्रदान कर बालों का झड़ना रोक सकता है।  

इम्युनिटी बूस्टर

better immunity
better immunity

हमेशा स्वस्थ बने रहने के लिए जरूरी है की हमारी इम्युनिटी अच्छी हो जिससे हम किसी भी बीमारी से लड़ सकते हैं। इसके लिए रोजाना सुबह खाली पेट 4-5 पिस्ता का सेवन करना चाहिए। इसमें विटामिन बी 6 और जिंक होता है जो इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है । बच्चों को हर दिन सुबह-सुबह पिस्ता देने से उनकी इम्युनिटी अच्छी रहती है जिससे उन्हें समय-समय पर सर्दी, खांसी से बचाया जा सकता है।

बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा होती है कम

Heart health
Heart health

आजकल कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक आम समस्या बन गया है और इस वजह से ही हार्ट और दूसरी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन, अगर आप नियमित रुप से पिस्ता का सेवन करते हैं तो इससे आपको ख़राब कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की समस्या नहीं होगी। रोजाना सुबह खाली पेट पिस्ता खाते हैं, तो इससे बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है।

फाइबर रिच

पिस्ता में कार्बोहायड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यह पेट के लिए बहुत फायदेमंद है हर दिन पिस्ता खाली पेट खाने से कब्ज़ और पेट की दूसरी समस्याएं नहीं होती हैं।

Stomach pain
Stomach pain

प्रोटीन का है स्त्रोत

पिस्ता प्रोटीन का प्रचुर भंडार है इसलिए बॉडी ग्रोथ के लिए बहुत लाभदायक है। यह मसल ग्रोथ के लिए जरूरी है। इसके अलावा पुरानी क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के नवनिर्माण के लिए भी यह सहायक है। यानि कि जिम जाकर मसल बनाने की जगह आप हर दिन रोज़ पिस्ता खाएं।

Muscle growth
Muscle growth

विटामिन रिच

पिस्ता में कई विटामिन और मिनरल्स होते हैं इसलिए यह शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है। पिस्ता में विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के और फॉलेट पाया जाता है। इसके अलावा इसमें उपस्थित विटामिन ई डोपामाईन बूस्ट करने में सहायक है। इससे एकाग्रता बढती है और इसके अलावा इस विटामिन की मदद से बुढ़ापे में अलझीमर जैसे रोग का खतरा भी कम रहता है।

Memory loss
Memory loss

ऐसे रखें पिस्ता को लंबे समय तक सुरक्षित

पिस्ता को लंबे समय तक चलाने के लिए एयर टाइट बैग में सील करके रखा जा सकता है। पिस्ता खरीदते समय भी कई चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए।  पिस्ता छिला हुआ है, तो उसमें दाग धब्बे न हों।  पिस्ता का रंग हरा होना चाहिए।

पिस्ता खाने के नुकसान

पिस्ता शरीर के लिए फायदेमंद तो है लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। एक तो इसकी तासीर गरम होती है इसलिए इसको गरमी के दिनों में खाने से बचना चाहिए। साथ ही ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से पेट दर्द और दूसरी गेस्ट्रोइनटेस्टटिनल समस्याएँ हो सकती हैं।

कितनी मात्रा में खाना चाहिए पिस्ता?

पिस्ता खाते समय यह ध्यान रखें कि इसकी मात्रा बहुत ज्यादा ना हो। स्वस्थ और फिट रखना चाहते हैं तो एक दिन में 2 ग्राम से ज्यादा पिस्ता ना खाएं। ज्यादा पिस्ता खाने से आपका पेट ख़राब हो सकता है।

pista
pista

किस मौसम में खाएं पिस्ता?

पिस्ता की तासीर गरम होती है इसलिए सर्दियों के मौसम में पिस्ता का सेवन फायदेमंद रहता है। इससे इस मौसम में सर्दी, जुकाम जल्दी नहीं होता है और हमारी इम्युनिटी भी काफी अच्छी रहती है। लेकिन गर्मियों के मौसम में पिस्ता का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आप और भी ज्यादा गरमी महसूस कर सकते हैं।

रोस्टेड पिस्ता खाने से क्या होगा?

पिस्ता को रोस्ट करके भी खा सकते हैं और बिना रोस्ट करके भी खा सकते हैं। हालांकि, रोस्टेड पिस्ता का स्वाद काफी बेहतर होता है लेकिन अगर हम सेहत की दृष्टि से बात करें तो साधारण पिस्ता ही ज्यादा अच्छा रहता है।

बच्चों की डाइट में कैसे करें शामिल

बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट्स खाना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे उनकी सेहद बनती है, साथ ही वो बहुत सी बीमारियों से भी दूर रहते हैं। लेकिन बच्चों को ड्राई फ्रूट्स खासतौर पर पिस्ता खिलाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि साधारण पिस्ता का स्वाद उन्हें ज्यादा भाता नहीं है। इसलिए आप बच्चों को पिस्ता खिलाने के लिए कुछ तरीके अपना सकती हैं जैसे दूध को गाढ़ा करके उसकी रबड़ी बनाकर उसमें पिस्ते डाल सकते हैं। पिस्ता के लड्डू बनाकर भी दे सकते हैं या फिर पिस्ता कूकीज बना सकते हैं। इस तरह से बच्चे खूब स्वाद से पिस्ता खा लेंगे और आपकी मुश्किल बिलकुल ख़त्म हो जायेगी।

FAQ | क्या आप जानते हैं

पिस्ता की तासीर कैसी होती है?

पिस्ता की तासीर गरम होती है।

कौन से ड्राई फ्रूट्स खाली पेट खाना अच्छा है?

पिस्ता, अखरोट और बादाम सुबह खाली पेट खाना अच्छा है।

पिस्ता खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?

पिस्ता खाने से डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ओबेसिटी जैसी बीमारियां दूर होती है।

रोजाना पिस्ता कैसे खाएं?

रोजाना पिस्ता खाने के लिए उसको रात को भिगाना चाहिए और सुबह खाली पेट खाना चाहिए।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...