Light daily activities can greatly help in reducing fat, such as walking briskly, climbing stairs, or doing light household chores.
Excercise

Summary: वजन और मसल्स तेजी से बढ़ाने के लिए कमजोर शरीर वालों के लिए बेस्ट एक्सरसाइज

अगर आपका शरीर कमजोर है और आप वजन बढ़ाना या मसल्स बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ भरपूर खाना खाना या जिम में जाना ही काफी नहीं है। सही परिणाम पाने के लिए सबसे जरूरी है सही एक्सरसाइज। कमजोर शरीर वालों को हल्की लेकिन असरदार एक्सरसाइज करनी चाहिए।

Weight Increasing Excercise: दुनिया में बहुत से लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दुबलापन की समस्या से जूझते हुए जल्दी से वजन बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनका वजन बढ़ नहीं पाता। ऐसे में अगर आपका शरीर भी कमजोर है और आप वजन बढ़ाना या मसल्स बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ खाना खाने या जिम जाने से जल्दी रिजल्ट नहीं मिलता। मसल्स और वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी हैं सही एक्सरसाइज। कमजोर शरीर वालों के लिए हल्की लेकिन असरदार एक्सरसाइज करनी चाहिए, जो धीरे-धीरे मसल्स को मजबूत बनाए और शरीर का वजन बढ़ाए। आइए जानते हैं कौन सी एक्सरसाइज कर सकते हैं।

पुश-अप्स चेस्ट, शोल्डर और हाथों की मसल्स मजबूत करते हैं। इसे करने के लिए पेट के बल लेटें, हाथ जमीन पर रखें और शरीर को सीधा रखते हुए धीरे-धीरे नीचे झुकें और फिर ऊपर उठें। शुरुआत में 10-12 रिपीट करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं। अगर सामान्य पुश-अप मुश्किल लगे तो घुटनों के बल पुश-अप करें।

Weight Increasing Excercise-Simple exercises done regularly can gradually strengthen a weak body and add weight.
Squat for weight increase

स्क्वाट्स पैर और हिप्स की मसल्स मजबूत करने के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं, पैरों को कंधे की चौड़ाई पर रखें, धीरे-धीरे घुटनों को मोड़कर बैठने जैसा पोज़ लें और फिर धीरे-धीरे उठें। वजन बढ़ाने के लिए हाथ में डंबल या पानी की बोतल पकड़ सकते हैं। शुरुआत में 10-12 रिपीट करें।

पुल-अप्स बैक और हाथों की मसल्स बनाने के लिए सबसे असरदार हैं। इसे करने के लिए बार को पकड़ें और शरीर को ऊपर खींचें, फिर धीरे-धीरे नीचे आएँ। अगर सीधे पुल-अप मुश्किल हैं तो असिस्टेड पुल-अप बैंड का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे अपनी ताकत बढ़ाएं।

डेडलिफ्ट पूरी बॉडी, खासकर पैर, बैक और कोर मसल्स मजबूत करता है। इसे करने के लिए सीधे खड़े होकर डंबल या बारबेल पकड़ें, पीठ को सीधा रखते हुए उठाएं और धीरे-धीरे नीचे रखें। पीठ को मत मोड़ें, और शुरुआत में हल्का वजन लेकर अभ्यास करें।

आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो डंबल बेंच प्रेस एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसे करने के लिए बेंच पर लेटें, डंबल हाथ में पकड़ें, हाथों को ऊपर उठाएं और धीरे-धीरे नीचे लाएं। शुरुआत हल्के डंबल से करें और धीरे-धीरे वजन उठाएं। ये आपके चेस्ट और हाथों को भी मजबूत बनाता है।

Weak bodies need targeted exercises to grow stronger and increase muscle mass.
Plank

प्लैंक पेट और कोर मसल्स मजबूत करने के लिए सबसे आसान और असरदार है। इसे करने के लिए कोहनियों और पैरों की उंगलियों के बल जमीन पर टिकें और शरीर को सीधा रखते हुए जितना हो सके होल्ड करें। शुरुआत में 20-30 सेकंड से शुरू करें और धीरे-धीरे 1 मिनट तक बढ़ाएं।

लंजेस पैर और नितंब की मसल्स मजबूत करती हैं। इसे करने के लिए सीधे खड़े हों, एक पैर आगे बढ़ाएँ और घुटनों को मोड़ें, पीछे वाला पैर जमीन के पास लाएं और फिर वापस खड़े हों। इसी तरह दूसरे पैर से रिपीट करें। शुरुआत में 10-12 रिपीट करें और हाथ में हल्का वजन लेकर भी कर सकते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...