small chia seeds spilling from a wooden scoop onto a white surface.
Chia Seeds Benefits

Summary: दो हफ्ते चिया सीड्स खाने के बाद क्या महसूस होगा?

हर दिन सिर्फ दो चम्मच चिया सीड्स खाने से पाचन, त्वचा, वजन और हाइड्रेशन में मिलते हैं चमत्कारी फायदे। सिर्फ 14 दिनों में दिखने लगते हैं हेल्थ में सकारात्मक बदलाव।

Chia Seeds Benefits: कभी सोचा है कि कोई छोटा-सा बीज आपकी सेहत की बड़ी मुश्किलों का हल बन सकता है? चिया सीड्स वही छोटे, काले बीज जो देखने में साधारण लगते हैं, लेकिन इनमें छुपी ताक़त किसी सुपरहीरो से कम नहीं।

इन बीजों का इतिहास तो प्राचीन है, लेकिन इनका असर आज भी उतना ही असरदार है। अगर आप लगातार 14 दिन तक रोज़ाना दो चम्मच चिया सीड्स अपनी डाइट में शामिल करें, तो शरीर खुद बदलाव की कहानी कहने लगेगा।

दो चम्मच चिया सीड्स में करीब 10 ग्राम फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। इसमें घुलनशील और अघुलनशील फाइबर दोनों होते हैं, जो मल त्याग को नियमित बनाते हैं और गैस, कब्ज या ब्लोटिंग जैसी परेशानियों से राहत दिलाते हैं। साथ ही ये फाइबर आंतों के अच्छे बैक्टीरिया को भी पोषण देते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है।

इन बीजों में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो तनाव, अधिक चीनी या प्रोसेस्ड फूड लेते हैं। यह एक तरह का प्राकृतिक कवच बनाता है, जो शरीर को अंदर से सुरक्षित रखता है।

Chia seeds smothies in glass
Chia seeds

चिया सीड्स ALA (अल्फा-लिनोलेनिक एसिड) नामक ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। ये फैटी एसिड शरीर की सूजन को कम करने, दिल की सेहत सुधारने और मूड को संतुलित रखने में मददगार हो सकते हैं। नियमित सेवन से त्वचा भी अधिक मुलायम और नमीदार महसूस होने लगती है।

चिया सीड्स पानी में डालते ही फूल जाते हैं और एक जेल जैसी परत बना लेते हैं। ये परत पानी को कोशिकाओं में लंबे समय तक रोककर रखती है। इसका मतलब है कि शरीर सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से हाइड्रेट रहता है। गर्म मौसम या एक्सरसाइज के समय यह एक नेचुरल और गहरा हाइड्रेशन सिस्टम बन जाता है, जो शरीर को थकने नहीं देता।

चिया सीड्स पेट में जाकर फूलते हैं और देर तक भरा हुआ महसूस करवाते हैं। इससे खाना देर से पचता है और भूख जल्दी नहीं लगती। दो हफ्ते में लोग महसूस करते हैं कि वे बिना कोशिश किए कम खाना खा रहे हैं। स्नैक्स की चाहत घटती है और शरीर के संकेत सुनाई देने लगते हैं।

जैसे-जैसे आंतों की सेहत सुधरती है, वैसे-वैसे इसका असर त्वचा पर भी दिखने लगता है। त्वचा ज़्यादा लचीली लगती है, पिंपल्स कम होते हैं और आंखों के नीचे की सूजन भी हल्की पड़ सकती है। जब आंतें खुश होती हैं, तो चेहरा भी सुकून में दिखता है।

हर सुबह एक गिलास पानी में रातभर भीगे दो चम्मच चिया सीड्स पी लें या इन्हें स्मूदी, दही या ओट्स में मिलाकर खाएं। साथ में संतुलित आहार और पर्याप्त पानी जरूर लें।

दो हफ्ते बाद, जब शरीर और त्वचा में फर्क दिखेगा तो ये आदत हमेशा के लिए बन सकती है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...