Ayurveda Remedy for Eyes Health
Ayurveda Remedy for Eyes Health

चश्मे की आदत से छुटकारा दिला देंगे ये आयुर्वेदिक घरेलू तरीके

आप चश्में से मुक्ति पाना चाहते है तो आयुर्वेद में बताएं गये इन उपाय को अजमाना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में आपकी आँखों की रौशनी तेज हो जाएगी और आपको चश्मे से आज़ादी मिल जाएगी। तो चलिए जानते है ऐसे कौन से आयुर्वेदिक घरेलु उपाय है जिन्हें आप घर पर ही करके चश्में से आज़ादी पा सकते है।

Ayurveda Remedy for Eyes Health: आज के समय में बड़ों को छोड़ो छोटे छोटे बच्चों के चश्मे लगे हुए है वहीं पुराने समय के लोगों की आखिरी उम्र तक आँखे इतनी मजबूत होती थी कि वो बैठे बैठे बारीक़ से बारीक काम भी बिना चश्मे के कर लेते थे। आज के समय में होने वाली कमजोर आँखों का कारण है हमारी लाइफस्टाइल, हमारा खान पान और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल होना। लेकिन फिर भी अगर आपको चश्मा लग चूका है और आप चश्में से मुक्ति पाना चाहते है तो आयुर्वेद में बताएं गये इन उपाय को अजमाना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में आपकी आँखों की रौशनी तेज हो जाएगी और आपको चश्मे से आज़ादी मिल जाएगी। तो चलिए जानते है ऐसे कौन से आयुर्वेदिक घरेलु उपाय है जिन्हें आप घर पर ही करके चश्में से आज़ादी पा सकते है।

Also read: इन दो तरीकों से चेहरे पर लगाएं आटा, चेहरा हो जाएगा बेदाग

Triphala

आयुर्वेद में आँखों के लिए त्रिफला का सेवन बहुत लाभकारी बताया गया है। त्रिफला जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है इसमें तीन फल शामिल होते है आंवला, हरड़ और बेहड़ा। आयुर्वेद के अनुसार त्रिफला के पाउडर को रात को सोने से पहले भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इसके पानी को छानकर पी लें। इससे आपकी आँखों की रौशनी तो तेज़ होगी ही इसके साथ साथ ये पाउडर आपके शरीर को डेटोक्स करने का भी काम करता है।

आयुर्वेद के अनुसार सौंफ, बादाम और मिश्री का मिश्रण भी आँखों के लिए बहुत फायदेमंद है। बता दें कि सौंफ में एंटीओक्सिडेंट गुण पाए जाते है जो आँखों की मांसपेशियों के लिए अच्छे होते है तो वहीं बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन ए और कई विटामिन्स पाए जाते है जिसकों खाने से आँखों की हेल्थ अच्छी होती है तो वहीं मिश्री आँखों की मांसपेशियों को आराम देती है। इस उपाय को करने के लिए 8, 10 बादाम, 10 ग्राम सौंफ और मिश्री को पीस लें और रोजाना रात को सोते समय दूध में एक चम्मच इस पाउडर डालकर पियें।

always clean your eyes

आयुर्वेद के अनुसार आँखों की हेल्थ को अच्छी बनाने के लिए रोजाना सुबह उठते ही मूहं में पानी भरकर आँखों में पानी के छींटे मारने चाहिए इस तरह से आपको कम से कम 2 से 3 बार छींटे मारने है और ध्यान रहें इसमें आँखों को खोलकर रखना है। इस तरह से आँखों की सारी नसें खुल जाती है और आँख पूरी तरह से साफ़ हो जाती है।

eyesight remedy

आँखों की हेल्थ को अच्छा करने के लिए हमें रोजाना आँखों की एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे आँखों की मांसपेशियां मजबूत होती है और नज़र भी मजबूत होती है। आँखों की एक्सरसाइज करने के लिए आँखों को चारों और घुमाएँ। इस तरह सी आँखों को मजबूत करने के लिए कई एक्सरसाइज है उसका रोजाना अभ्यास करें।

give rest to your eyes

अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव आपकी शरीर को हर तरह की बीमारी से आज़ादी दिलाने में मदद करता है। उसी तरह से आपका खराब लाइफस्टाइल और बहुत ज्यादा स्क्रीन देखना आपकी आँखों को खराब कर रहा है इसलिए आँखों को आराम देना जरुरी है। इसके साथ साथ आँखों को सीधी धूप लगने से बचाएं व पर्याप्त मात्र में पानी का सेवन करें जो आँखों की रौशनी के लिए भी फायदेमंद होता है।                     

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...