Detoxifying Herbs
Detoxifying Herbs

Detoxifying Herbs: हमारे शरीर में हर दिन टॉक्सिन्स जमा होते रहते हैं — चाहे वो प्रदूषण की वजह से हों, प्रोसेस्ड खाने से या फिर तनाव से। लेकिन अच्छी बात यह है कि हमारे आसपास ऐसी कई जड़ी-बूटियाँ मौजूद हैं, जो प्राकृतिक रूप से शरीर की सफाई करने में मदद करती हैं। खास बात ये है कि इन्हें आप अपने रोज़ाना के खाने में बड़ी आसानी से शामिल कर सकते हैं, बिना स्वाद के साथ कोई समझौता किए। तो आइए जानें ऐसी 8 असरदार जड़ी-बूटियों के बारे में जो डिटॉक्स में आपकी मदद कर सकती हैं।

धनिया पत्ता

धनिया सिर्फ खाने की सजावट के लिए नहीं है — इसमें ऐसे गुण होते हैं जो शरीर से भारी धातुओं और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसका ताज़ा स्वाद सलाद, दाल, सब्ज़ी या चटनी में मिलाकर लिया जा सकता है। साथ ही ये पाचन को भी सुधारता है।

पुदीना

पुदीना की ठंडक और सुगंध न सिर्फ मुंह को तरोताज़ा करती है, बल्कि यह लिवर और पाचन तंत्र की सफाई में भी कारगर है। पुदीने की पत्तियों को चाय में, रायते में या चटनी बनाकर खाएं — यह शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

अजवाइन

अजवाइन सिर्फ गैस और बदहज़मी के लिए नहीं है, ये शरीर में जमी गंदगी को भी बाहर निकालती है। इसे ताज़ा पानी में भिगोकर पीना या सब्ज़ी में तड़का लगाकर उपयोग करना फायदेमंद होता है। ये लिवर को एक्टिव रखता है और मेटाबोलिज्म तेज करता है।

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो शरीर को अंदर से साफ करता है और सूजन को कम करता है। हल्दी वाला दूध, करी या सूप — किसी भी रूप में इसे शामिल करना शरीर के लिए वरदान है।

तुलसी

तुलसी को आयुर्वेद में “सर्व रोग निवारिणी” कहा गया है। यह न सिर्फ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने में भी सहायक है। रोज़ाना 3–4 तुलसी की पत्तियाँ चबाएं या चाय में डालकर पिएं — फर्क महसूस होगा।

सौंफ

खाने के बाद सौंफ खाना सिर्फ मुँह की खुशबू के लिए नहीं है। यह मूत्रवर्धक होती है, जिससे शरीर के टॉक्सिन्स पेशाब के ज़रिए बाहर निकलते हैं। आप इसे पानी में उबालकर पी सकते हैं या मसाले के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीम

नीम अपने कड़वे स्वाद के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके फायदे बहुत गहरे हैं। यह खून को साफ करता है और त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करता है। नीम की पत्तियाँ चबाना या उसका जूस लेना, शरीर को अंदर से साफ करता है।

अदरक

अदरक सिर्फ स्वाद बढ़ाने वाला मसाला नहीं है, यह लिवर की कार्यक्षमता सुधारने में भी मदद करता है। अदरक की चाय, सब्ज़ी में इसका पेस्ट या कच्चे टुकड़े का उपयोग — हर रूप में यह शरीर को एक्टिव और टॉक्सिन-फ्री रखने में सहायक है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...