सर्वाइकल दर्द से राहत पाने के लिए इन 5 तेलों से करें मालिश: Oils For Cervical Pain
Oils For Cervical Pain

सर्वाइकल दर्द से राहत पाने के लिए तेल से करें मालिश

Best Oils For Cervical Pain : सर्वाइकल दर्द को कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक हर्ब्स का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार तेल-

Best Oils For Cervical Pain : सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस की परेशानी से आज के समय में कई लोग जूझ रहे हैं। यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से रीढ़ की हड्डियों में काफी दर्द होता है। साथ ही मांसपेशियों में जकड़न होने लगती है। आमतौर पर सर्वाइकल की परेशानी एक ही पॉजीशन में लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से होता है। सर्वाइकल का पेन कंधे से लेकर कमर तक हो सकता है। इस दर्द को कम करने के लिए आप कई तरह की दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा सर्वाइकल पेन को कम करने के लिए आप कई तरह के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्वाइकल दर्द को कम करने के लिए कुछ असरदार तेल के बारे में-

ऑलिव ऑयल

Oils For Cervical Pain
Oils For Cervical Pain-Olive Oil

सर्वाइकल दर्द को कम करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। यह मांसपेशियों में दर्द और सूजन की परेशानी को कम कर सकता है। साथ ही यह ऐंठन की समस्या को भी कम कर सकता है। सर्वाइकल पेन होने की स्थिति में जैतून का तेल लें, इसे हल्का का गुनगुना कर लें। इसके बाद इस तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे दर्द को कम किया जा सकता है।

कैस्टर ऑयल से दर्द होगा कम

castor oil
castor oil

सर्वाइकल पेन को कम करने के लिए कैस्टर ऑयल प्रभावी हो सकता है। इस तेल से मालिश करने से मांसपेशियों की मजबूती बढ़ती है। साथ ही हड्डियां भी मजबूत हो सकता है। इतना ही नहीं, कैस्टर ऑयल वात दोष को भी दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। सर्वाइकल पेन को कम करने के लिए कैस्टर ऑयल को दिन में दो बार प्रभावित हिस्से पर लगाकर मालिश करें।

नीलगिरी का तेल से सर्वाइकल दर्द होगा कम

Nilgiri Oil
Oils For Cervical Pain-Nilgiri Oil

सर्वाइकल की परेशानी को कम करने के लिए नीलगिरी तेल काफी असरदार हो सकता है। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो सूजन और दर्द को कम कर सकता है। इसके अलावा यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर सकता है, जिससे मांसपेशियों के दर्द को कम किया जा सकता है। साथ ही दर्द और सूजन कम हो सकता है।

तिल का तेल दर्द करे कम

सर्वाइकल दर्द को कम करने के लिए तिल का तेल काफी असरदार हो सकता है। तिल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो दर्द और सूजन को कम कर सकता है। इसके लिए तिल के तेल को हल्का सा गर्म कर लें, इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे सर्वाइकल के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है।

Sesame Oil
Oils For Cervical Pain-Sesame Oil

अदरक का तेल सर्वाइकल पेन से दिलाए राहत

सर्वाइकल पेन को कम करने के लिए आप अदरक के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो मांसपेशियों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। अदरक के तेल में नारियल तेल मिक्स करके इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं, इससे सर्वाइकल पेन को कम किया जा सकता है।

Ginger Oil
Oils For Cervical Pain-Ginger Oil

सर्वाइकल दर्द को कम करने के लिए आप कई तरह के नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं। इन प्रभावित तेल से आपको काफी लाभ मिल सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...