कहीं आप भी तो नहीं हैं वर्क ओवरबर्डन की शिकार, जानें संकेत: Sign to be Overburdened
Sign to be Overburdened

कहीं आप भी तो नहीं हैं वर्क ओवरबर्डन की शिकार, जानें संकेत

काम के दबाब की वजह से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई बार हम यह समझ ही नहीं पाते कि हम ओवरबर्डन के शिकार हैं। लेकिन यह जानना ज़रूरी है जिससे समय रहते आप इससे उभर सकें।

Sign to be overburdened: काम के बाद थोड़ी थकान महसूस होना पूरी तरह से सामान्य है। अक्सर हम इसको नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन, कई बार थकान लगातार बने रहने और एनर्जी लेवल कम होने के बावजूद भी अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने की वजह से आप ओवरबर्डन का शिकार बन सकते हैं। इसका असर आपके काम की गुणवत्ता पर तो दिखता ही है, आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर भी नज़र आने लगता है। काम के दबाब की वजह से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई बार हम यह समझ ही नहीं पाते कि हम ओवरबर्डन के शिकार हैं। लेकिन यह जानना ज़रूरी है जिससे समय रहते आप इससे उभर सकें। जानते हैं वो संकेत जो आपके ओवरबर्डन होने की ओर इशारा करते हैं-

Also read: बिना ट्यूटर के पढ़ाई, -बच्चे के बंधन को मजबूत करने का तरीका: Study Without Tutor

डिप्रेशन

Sign to be Overburdened-Infertility Emotional Journey
It may cause anxiety and depression

काम का दबाब ज्यादा होने की वजह से स्ट्रेस और नींद ना आने की समस्या होने लगती है। धीरे-धीरे यह डिप्रेशन का रूप लेने लगता है। इसका असर हमारे बात करने और विचारों पर दिखने लगता है। हमारी बातों में नकारात्मकता बढ़ने लगती है। डिप्रेशन और एंग्ज़ाइटी का शिकार होने से लोग अन्य लोगों में कमियां दिखने लगती हैं और छोटी-छोटी बातों पर बहस का बहाना तलाशने लगते हैं।

 भूख कम लगना

Tiredness
You may feel tired while working

ज्यादा काम करने की वजह से एपिटाइट प्रभावित होने लगता है और भूख कम लगती है। इससे पाचनतंत्र पर भी असर होता है। सही समय से भूख नहीं लगती है। कई बार खाना स्किप करना सामान्य लगने लगता है। खाने की जगह लोग अक्सर चाय या कॉफ़ी का सहारा लेते हैं, जिससे उन्हें काम करने की एनर्जी मिल सके।

प्रोडक्टिविटी पर असर

affect your working
It may affect your working

ज्यादा काम होने से कई बार हम काम की प्राथमिकताएँ तय नहीं कर पाते हैं। एक साथ बहुत से काम को पूरा करने के चक्कर में कई बार ज़रूरी काम भी ठीक तरह से नहीं हो पाते हैं। काम पर बेहतर तरीक़े से फोकस नहीं कर पाते हैं। वर्कलोड ज्यादा होने ओवरऑल परफॉर्मेस पर उसका असर दिखने लगता है।

ख़ुद को आइसोलेट कर लेना

अपने आप को दूसरों से अलग और ज्यादा बेहतर साबित करने के चक्कर में अधिकतर लोग ओवरबर्डन का शिकार होने लगते हैं। अपने काम से सीनियर्स को इम्प्रेस करने के चक्कर में ऐसे लोग अपने आप को टीम से अलग-थलग या आइसोलेट करने लगते है, जिससे उनका सोशल सर्कल छोटा होने लगता है।

परिवार और दोस्तों से दूरी

काम का प्रेशर ज्यादा होने की वजह से हम अपने परिवार और दोस्तों को ठीक से समय नहीं दे पाते। लोग अक्सर वीकेंड्स पर भी ऑफिस के काम में लगे रहते हैं। कई बार इसका असर हमारे रिश्तों पर भी दिखने लगता है।

One Sided Relationship
It may worsen your relationship

अगर आप भी अपने अंदर इस तरह के लक्षणों को देख रहे हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि हो सकता है ये आपके वर्क ओवरबर्डन के कारण हों। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनने के लिए ज़रूरी है कि अपनी क्षमता के अनुसार ही काम करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...