Salt in Water Benefits
Salt in Water Benefits

Salt in Water Benefits: पानी सबके के लिए जरूरी है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि पीने के पानी में एक चुटकी नमक मिलाने के कई फायदे हैं। यह हमारे हेल्दी रहने में अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, यह भी उतना ही सही है कि नमक के ज्यादा सेवन को हानिकारक माना गया है, लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले नमक की थोड़ी मात्रा, जैसे कि हिमालयन पिंक सॉल्ट या समुद्री नमक शानदार तरीके से आपके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। यहां अपने रोजाना पानी पीने के दौरान उसमें एक चुटकी नमक डालने के 10 शानदार कारण दिए जा रहे हैं।

Salt in Water Benefits
Salt water

यदि पानी में नमक डाला जाए तो यह शरीर में पानी को बढ़िया तरीके से अवशोषित करने में सहायता करता है। नमक यह सुनिश्चित करता है कि आप जो पानी पी रहे हैं, वह आपके सेल्स में लंबे समय तक रहे, ताकि आपको डिहाइड्रेशन न हो और आप हाइड्रेटेड रहें।

पसीना, एक्सरसाइज, यहां तक कि रोजाना की एक्टिविटीज़ भी सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे एसेंशियल इलेक्ट्रोलाइट्स को कम कर देती हैं। पानी में एक चुटकी नमक मिलाने से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को मेंटेन करने में मदद मिल सकती है, जिससे थकान और मांसपेशियों में क्रैम्प्स को रोका जा सकता है।

नमक पेट में डायजेस्टिव एंजाइम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड के प्रोडक्शन को स्टिमूलेट करने के साथ पाचन में सहायक है। साथ ही यह सूजन, एसिड रिफ्लक्स और अपच को रोकता है।

Blood Pressure
Regulates Blood Pressure

लोग सोचते हैं कि नमक का सेवन सही नहीं है लेकिन इसके ठीक उलट संतुलित मात्रा में सोडियम युक्त नमक का सेवन शरीर में फ्लूइड बैलेंस को बनाए रखकर रब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।

कोर्टिसोल और एड्रेनालाइन लेवल को कम करने में नमक अहम भूमिका निभाता है। कोर्टिसोल और एड्रेनालाइन, स्ट्रेस हार्मोन हैं जो नींद में बाधा डाल सकते हैं। सोने से पहले पानी में एक चुटकी नमक डालकर पीने से रिलैक्स महसूस होगा और अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।

नमक एड्रेनल फंक्शन को सपोर्ट करता है, जो एनर्जी लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है। सोडियम की कमी से थकान और एनर्जी कम हो सकती है।

Salt Water
Salt Water

नमक किडनी फ़ंक्शन को सपोर्ट करके और लिम्फैटिक ड्रेनेज को स्टिमूलेट करके टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है। यह शरीर के नैचुरल डिटॉक्स प्रक्रिया को बढ़ाकर ओवरऑल हेल्थ को बूस्ट कर सकता है।

नर्व सिग्नल ट्रांसमिशन के लिए सोडियम बेहद जरूरी है। पीने के पानी में नमक की थोड़ी मात्रा मिलाने से नसों और मांसपेशियों के बीच सही कम्यूनिकेशन होता है, जिससे ऐंठन या कमजोरी का जोखिम कम हो जाता है।

नमक में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो शरीर के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है। इससे इन्फेक्शन और बीमारियों से शरीर खुद को बचा पाने में समर्थ होता है।

इलेक्ट्रोलाइट युक्त पानी के साथ सही हाइड्रेशन स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार कर सकता है। स्किन की ड्राइनेस कम होती है और स्किन न सिर्फ हेल्दी होती है बल्कि ग्लो भी करती है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...