टमाटर पटियाला शाही बनाने की रेसिपी

सर्व 2- तैयारीः 10 मिनट कुकिंग टाइमः 7 मिनट 

सामग्रीः

  • उबले आलू 2,
  • देसी घी 2 बड़े चम्मच,
  • लहसुन का रस 3 बड़े चम्मच,
  • अदरक का रस 4 बड़े चम्मच,
  • लंबाई में कटी हरी मिर्च 3-4,
  • पिसे टमाटर 4 बड़े चम्मच,
  • पिसी लाल मिर्च 1/4 छोटा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार,
  • नींबू का रस 2 छोटे चम्मच,
  • तलने के लिए तेल।

सजावट के लिएः

  • दरदरी पिसी काली मिर्च,
  • नींबू का रस।

विधि् 

एक पैन में तेल गर्म करें।

अब आलू के टुकड़े इसमें तलें।

एक दूसरे पैन में देसी घी गर्म करें।

इसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च व पिसे टमाटर डालकर भूनें।

भूनने के बाद पिसी लाल मिर्च व नमक डालें और डेढ़ से दो मिनट तक भूनें। अब पैन में आलू भी मिला दें।

इसमें काली मिर्च व नींबू के रस से सजावट करें।

गर्मागर्म परोसें।