सर्व 2 –तैयारीः 10 मिनट कुकिंग टाइमः 12 मिनट 
सामग्रीः

  • मैदा 1-2 कप,
  • नमक स्वादानुसार,
  • मस्टर्ड पाउडर 1/2
  • छोटा चम्मच, पिसी लाल मिर्च 1/2 छोटा चम्मच,
  • मक्खन 2 छोटे चम्मच,
  • कद्दूकस चेड्डर चीज़ 4 छोटे चम्मच, दूध् 1/4 कप,
  • मक्खन चिकनाई के लिए।

छिड़कने के लिएः

  • चेड्डर चीज़, पिसी काली मिर्च, मस्टर्ड पाउडर।

विधि

  1. मैदा, नमक, मस्टर्ड, लाल मिर्च व मक्खन एक डोंगे में मिलाएं और ब्रेड के चूरे जैसा मिश्रण बनने तक मिलाएं।
  2. इसमें चेड्डर चीज़ मिलाकर आटा-सा गूंध लें।
  3. आटे को गोलाकार काटें। इन्हें चिकनाई युक्त बेकिंग ट्रे में रखें व अब इन पर चेड्डर चीज़, मिर्च व मस्टर्ड पाउडर छिड़कें।
  4. स्कॉन्स को 210-220 डिग्री सेंटीग्रेड पर, 10-12 मिनट के लिए ओवन में रखें।
  5. पहले से तैयार इंग्लिश लैमन कर्ड को चीज़ स्कॉन्स पर डालें।
  6. आपके नमकीन चीज़ स्कॉन्स तैयार हैं।

ये भी ट्राय करें-

लेयर्स समर पुडिंग

बंगाली मिठाई संदेश